Threading Tips: आईब्रो ( Eyebrow) बनवाना हमारे ब्यूटी रूटिंग का अहम हिस्सा है. इससे चेहरा खूबसूरत नजर आता है और आंखें भी खूबसूरत नजर आती है.लेकिन अक्सर थ्रेडिंग की वजह से आइब्रो में जलन सूजन या फिर रैशेज की समस्या हो जाती है. हालांकि कुछ लोगों को सिर्फ दर्द ही महसूस होता है. अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें ट्रेडिंग के बाद जलन और लालिमा का सामना करना पड़ता है, तो हम इसमें राहत दिलाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल बता रहे हैं. इससे न तो कोई साइड इफ़ेक्ट होगा और नहीं कोई पैसे खर्च होंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...


आइस क्यूब-थ्रेडिंग के बाद आइब्रो ( Eyebrow) में जलन सूजन लालिमा हो गई है तो इसे आराम पानी का सबसे बेहतरीन उपाय है कि आप उसे जगह पर आइस क्यूब को रब कर लें.इस में कूलिंग और सूथिंग इफेक्ट होता है.इससे जलन में काफी आराम मिलता है.


एलोवेरा- एलोवेरा जेल न सिर्फ त्वचा पर होने वाले जलन और रैशेज को दूर करता है, बल्कि आइब्रो के आसपास भी लगाने से आपको काफी अच्छा महसूस होता है. एलोवेरा में कूलिंग इफेक्ट होता है और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होता है, जो जलन और लालिमा को कम करने में मदद करता है और इंफेक्शन से भी बचाता है.


खीरा- खीरे की स्लाइस भी आप जलन वाली जगह पर लगा सकती हैं.दरअसल खीरे में एंजेसिक इफेक्ट होता है जो थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो आइब्रो के आसपास के हिस्से में होने वाली जलन और सूजन को काम करता है.आप खरे के टुकड़े को 10 मिनट तक आइब्रो पर रखें. इससे जलन दूर होगा.


ठंडा दूध- आप थ्रेडिंग वाली जगह पर ठंडा दूध भी लगा सकती है. इससे लालिमा और सूजन को दूर करने में मदद मिलता है. दूध को रूई में डुबोकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है.


टोनर- थ्रेडिंग वाली जगह पर आप टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे लगाने से प्रभावित हिस्से की जलन कम होती है. क्योंकि टोनर में कूलिंग इफेक्ट होता है. टोनर त्वचा के पोर्स को बंद करता है जो आपके थ्रेडिंग के बाद खुल जाते हैं.


टी बैग-थ्रेडिंग के बाद सूजन की समस्या को दूर करने के लिए आप टी बैग भी लगा सकती हैं. टी बैग को भिगोकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और फिर आइब्रो पर इसे अप्लाई करें जलन की समस्या में आराम मिलेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या आप भी रात में खाते हैं दूध-रोटी? पहले एक्सपर्ट से जान लें इसके फायदे और नुकसान