एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
High-Protein Foods: शाकाहारी हैं तो प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें
जब भी प्रोटीन से भरपूर फूड्स का जिक्र चलता है तो लोग मीट, मछली, अंडे का नाम लेते हैं लेकिन शाकाहारी लोगों के पास भी प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए बहुत विकल्प हैं.
शरीर के लिए सबसे जरुरी तत्वों में से एक है प्रोटीन. जब भी प्रोटीन से भरपूर फूड्स का जिक्र चलता है तो लोग मीट, मछली, अंडे का नाम लेते हैं. इन सभी को हाईप्रोटीन फूड्स माना जाता है.
जाहिर है ये फूड्स नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए तो सही है लेकिन शाकाहारी लोग क्या खाएं. तो शाकाहारी लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि उनके पास भी हाई प्रोटीन फूड्स की कोई कमी नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें हाई प्रोटीन पाया जाता है.
- ड्राई फ्रूट और सीड्स हाई प्रोटीन के अच्छे सोर्स माने जाते हैं. बादाम, अखरोट, मूंगफली में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल और फाइबर भी पाया जाता है. ड्राई फ्रूट और सीड्स के सेवन से प्रोटीन की कमी को दूर किया जा सकता है.
- पीनट बटर में प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी 6, पौटेशियम, फाइबर, मैग्नीशियम के गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर के हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
- हरी मटर स्वास्थ्य गुणों से भरी होती है. हरी मटर में पिरोटीन के अलावा फाइबर, विटामिन, कॉपर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
- शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में सोयाबीन शामिल है. सोयाबीन के सेवन से प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है.
- ओट्स भी प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है. ओट्स में सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि मैग्नीशियम, जिंक, फॉस्फोरस और फॉलेट की मात्रा भी पाई जाती है, जो हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
- दालें- मसूर, अरहर, और मूंग दाल हाई प्रोटीन के सोर्स हैं. दाल को आप सूप या खाने में दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- हरी पत्तेदार सब्जियों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. अपनी डाइट में हरी सब्जियों में पालक, गोभी और ब्रोकली को शामिल कर सकते हैं.
- दूध और पनीर को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. दूध और पनीर में कैल्शियम, आयरन फाइबर के गुण भी पाए जाते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement