आप नहीं बन पा रही हैं मां, तो आपको ही नहीं, आपके हसबैंड को भी ये टेस्ट करवाने चाहिए
अगर आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रही हैं, तो इसकी वजह सिर्फ आपके शरीर में ही नहीं, बल्कि आपके हसबैंड के शरीर में भी हो सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में ..
अगर आप लंबे समय से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही, तो यह सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि आपके हसबैंड की हेल्थ से भी जुड़ा हो सकता है. प्रेग्नेंसी में मुश्किलें सिर्फ महिलाओं की वजह से नहीं, बल्कि पुरुषों के कारण भी हो सकती हैं. ऐसे में, सही कारण पता करने के लिए दोनों का टेस्ट कराना जरूरी होता है. यहां कुछ टेस्ट दिए गए हैं जो आप और आपके हसबैंड को जरूर करवाने चाहिए.
महिलाओं के लिए टेस्ट
- ओव्यूलेशन टेस्ट: यह टेस्ट यह जानने के लिए किया जाता है कि क्या आपके शरीर में अंडोत्सर्जन (ओव्यूलेशन) सही तरीके से हो रहा है. ओव्यूलेशन में समस्या होने पर प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है.
- एएमएच (AMH) टेस्ट: एंटी-मुल्लेरियन हार्मोन (AMH) टेस्ट आपके अंडाणुओं की संख्या और गुणवत्ता को मापता है. यह टेस्ट यह जानने में मदद करता है कि आपके अंडाणुओं की क्षमता कितनी है.
- थायरॉइड टेस्ट: थायरॉइड हार्मोन का असंतुलन प्रेग्नेंसी में मुश्किलें पैदा कर सकता है. इसलिए थायरॉइड का टेस्ट करवाना महत्वपूर्ण है.
पुरुषों के लिए टेस्ट
- सीमेन एनालिसिस: यह टेस्ट आपके हसबैंड के स्पर्म की संख्या, मूवमेंट और गुणवत्ता की जांच करता है. अगर स्पर्म की गुणवत्ता या संख्या में कोई समस्या है, तो इससे प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है.
- हार्मोन टेस्ट: टेस्टोस्टेरोन और अन्य हार्मोन का स्तर भी स्पर्म की उत्पादन क्षमता पर असर डालता है. अगर हार्मोन का स्तर असंतुलित है, तो इसे सुधारने के लिए इलाज किया जा सकता है.
- जेनेटिक टेस्ट: अगर किसी जेनेटिक कारण से प्रेग्नेंसी में समस्या आ रही है, तो इस टेस्ट से उसका पता चल सकता है. यह टेस्ट परिवार में आनुवंशिक बीमारियों की जांच के लिए किया जाता है.
दोनों के लिए जरूरी टेस्ट
- एचआईवी और अन्य संक्रमणों का टेस्ट: कुछ संक्रमण भी प्रेग्नेंसी में मुश्किलें पैदा कर सकते हैं, इसलिए यह टेस्ट दोनों के लिए जरूरी है.
- ब्लड टेस्ट: यह टेस्ट दोनों के हार्मोनल स्तर और अन्य जरूरी तत्वों की जांच के लिए किया जाता है.
जरूरी जानकारी
अगर आप प्रेग्नेंसी में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो इन टेस्ट्स के जरिए सही कारण का पता लगाएं और समय रहते सही इलाज करें. दोनों पार्टनर्स का साथ देना और टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है, ताकि आप अपने परिवार को पूरा करने का सपना साकार कर सकें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : बारिश में फूड पॉइजनिंग के दौरान इन गलतियों से बचें, वरना बिगड़ सकती है सेहत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )