चेहरे को बेहतर बनाने के लिए कई बार हम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमरी स्किन में उससे भी कुछ खास असर नहीं देखने को मिलता है. बल्कि कई बार चेहरे पर रिएक्शन देखने को मिल जाते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि प्रोडक्ट खराब है बल्कि ये कहा जा सकता है कि आपको अपनी स्किन पर कौन सा प्रोडक्ट इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी नहीं है.  


आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कैसे प्रोडक्ट को चुनें


ऑयली स्किन के लिए लाभदायक होंगे ये


अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको सिट्रिक एसिड वाली चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. उदाहरण के तौर पर स्ट्रॉबेरी, कीवी, टमाटर, नींबू समेत कई अन्य. वहीं, ऑयली स्किन के लिए ट्री टी ऑयल, ऑर्गन ऑयल काफी फायदेमंद साबित होते हैं.


ड्राइ स्किन


ड्राई स्किन की बात करें तो इनके लिए बादाम का तेल, जैतून का तेल समेत नारियल का तेल काफी लाभदायक माना जाता है. प्रतिदिन रात में सोने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर इनमें से किसी तेल का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आप अपने स्किन टोन में खास बदलाव देखेंगे. आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.


कॉम्बिनेशन स्किन पर इस्तेमाल करें ये


कॉम्बिनेशन स्किन की बात की जाए तो जिन लोगों की ना तो ज्यादा ऑयली स्किन है ना ही ड्राइ तो आपको शहद, दही और एलोवेरा जैसी चीज़ों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. वहीं, प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो एक्सफोलिएटिंग और हायड्रेटिंग एसिड्स के उपयोग से आपको जल्द असर देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें.


ये एक्ट्रेस हैं 40+ में भी सुपर फिट, युवा पीढ़ी को दे रही हैं टक्कर