अखबार में लिपटा खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान, खतरनाक बीमारी आपको अस्पताल पहुंचा सकती है
अखबार में छपाई के लिए जिस स्याही का इस्तेमाल किया जाता है उसमें हानिकारक रसायन होते हैं. इनसे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है.
![अखबार में लिपटा खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान, खतरनाक बीमारी आपको अस्पताल पहुंचा सकती है If you eat food wrapped in newspaper be careful dangerous disease can bring you to the hospital अखबार में लिपटा खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान, खतरनाक बीमारी आपको अस्पताल पहुंचा सकती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18203722/PHOTOJOINER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कई लोगों को आदत होती है न्यूज़पेपर पर खाना खाने की. ट्रेन में सफर करते हुए या कहीं भी बाहर खाना खाते हुए लोग न्यूज़पेपर पर खा लेते हैं. आप बेशक इसपर ध्यान न दें लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह आदत आपको गंभीर बीमारियों के साथ अस्पताल पहुंचा सकता है.
अखबार में छपाई के लिए जिस स्याही का इस्तेमाल किया जाता है उसमें हानिकारक रसायन होते हैं. इनसे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है. गर्म खाना अखबार पर रखने की वजह से उसकी स्याही खाने पर लग जाती है और जब आप उसे खाते हैं तो आपके मुंह में से पेट में जाकर आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
FSSAI यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैन्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी कई बार ये बात कही है कि अखबार में लिपटा खाना स्वास्थ के लिए हानिकारक है. इससे न सिर्फ कैंसर बल्कि कैमिकल हार्मोन भी प्रभावित होते हैं.
अखबार में लिपटा ऑयली खाना और भी खतरनाक हो जाता है. इससे चिपककर जो हानिकारक तत्व पेट में जाते हैं, उनसे मूत्राशय और फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है. अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार के पेपर में लिपटे खाने से बचें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)