Benefits Of Hugs: अपने करीबियों से गले लगने के फायदे जान जाओगे तो बार-बार गले लगाओगे
गले लगाना एक बहुत ही कॉमन आदत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले लगाने से आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर कई फायदे मिलते हैं.
Benefits Of Hugs:गले लगना एक बहुत ही कॉमन सी हैबिट है, जब हम बहुत दुखी होते हैं तो हम अपनों के गले लग जाते हैं या फिर जब जरूरत से ज्यादा खुश होते है तो भी गले लग लते हैं. गले लगना वाक्य सुकून भरा एहसास होता है,ऐसा हमें ऐहसास तो होता ही है इसके अलावा स्टडी भी यही कहती है.स्टडी के मुताबिक ये सच में जादू की झप्पी है. आप जिस किसी के भी करीब हैं उसके गले सिर्फ 20 सेकेंड लगने से आपकी सारी समस्या दूर लगने लगती है. दिमाग बिलकुल शांत हो जाता है.अब सवाल है कि क्या गले लगना का हैप्पी हार्मोन के साथ कोई ताल्लुक है? जानेंगे इस आर्टिकल में.
गले लगाने से शरीर से यह तीन हार्मोन रिलीज होते हैं
1.डोपामाइन: डोपामाइन एक ऐसा केमिकल मैसेंजर है जो दिमाग को कई अच्छी चीजें करने के लिए मोटिवेट करता है जबरन में बड़ी संख्या में डोपामाइन केमिकल रिलीज होती है तो कई सकारात्मक भावनाएं जैसे खुशी सुकून पैदा होता है. यह व्यक्ति को सेल्फ सेटिस्फेक्शन देता है.
2.सेरोटोनिन: सेरोटोनिन हमारे स्ट्रेस को नियंत्रण करने के लिए जाना जाता है. यह अच्छे मूड को बढ़ावा देता है और लोनलीनेस की भावना को कम करता है.
3.ऑक्सीटोसिन: इसे लव हार्मोन के नाम से जाना जाता है, जो हमारे तनाव को दूर करने में बहुत बड़ा भूमिका निभाता है.ये हार्मोन हमारे दिल को बेहतर बनाए रखता है.
गले लगने के ये हैं हैरान करने वाले फायदे
- स्ट्रेस कम करे: रिसर्च बताती है कि गले लगने से स्ट्रेस कम होता है और धीरे-धीरे आपका मूड अच्छा होता है
- बीपी कंट्रोल करे: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी की रिसर्च बताती है कि इससे हार्टबीट सामान्य हो जाती है.एक स्टडी के मुताबिक 10 मिनट हाथ पकड़ने से लेकर 20 सेकंड तक गले लगाने तक आपका ब्लड प्रेशर लेवल काफी कम हो जाता है.
- डर को कम करता है: स्टडी के मुताबिक अपने करीबी को गले लगाने से आपका डर भी काफी कम हो जाता है. एंजाइटी और स्ट्रेस के कम होने के लिए भी गले लगाना अच्छा है.
- कॉन्फिडेंस बूस्ट करे: ऐसे वक्त में जब आपको कॉन्फिडेंस की बहुत जरूरत होती है और आपका कॉन्फिडेंस कम हो रहा होता है तो आपको अपने पार्टनर को गले लगाना चाहिए, यह कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का एक बढ़िया तरीका है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )