आइब्रो और पलकों को घना करना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
सुंदर आंखें खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. आंखों की खूबसूरती बढ़ाती है आइब्रो. ये जितनी घनी होंगी आंखे उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं. आइब्रो को कैसे सुंदर बनाया जाए आइए जानते हैं.
Beauty Tips: आंखें चेहरे की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा है. इनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, जब आईब्रो यानि भौंहे घनी हों. आपकी खूबसूरती तब तक अधूरी है जब तक आपने अपनी आंखों को अच्छे से संवारा न हो. आंखों में सिर्फ काजल लगा लेना ही काफी नहीं है बल्कि पलकों को और ज्यादा लंबी और घनी दिखाने से भी आपकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आती है.
अक्सर लोग आइब्रो को घना दिखाने के लिए आइब्रो पैंसिल का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह अस्थायी तरीका है. लेकिन सोचिए कि बिना मस्कारा लगाए भी अगर आपकी पलकें लंबी और घनी दिखें तो... तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने वाली है. लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ मस्कारा या नकली आईलैशेज ही आपका ये सपना पूरा कर सकता है तो आप पूरी तरह से गलत हैं. जी हां, क्योंकि आपका ये सपना हम पूरा करने वाले हैं. मतलब कि हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनको अपनाने के बाद आप भी पा सकेंगी लंबी और घनी पलकें वो भी आसानी से.
जैतून का तेल
अगर आप लंबी पलकें पाना चाहती हैं तो रोज रात में सोने से पहले मस्कारा ब्रश में जैतून का तेल लगाकर अपनी पलकों पर लगाए. ऐसा आप रोज रात में सोने से पहले करें। जल्द ही आपकी पलकेंं लंबी हो जाएंगी.
कच्चा दूधरोज दिन में एक बार एक चम्मच कच्चा दूध रुई की मदद से आइब्रो पर लगाएं. इसका प्रतिदिन उपयोग आपकी आईब्रो को काला और आईब्रो हेयर को शाइनी बनाने में मदद करेगा.
अरंडी का तेल
अरंडी या कैस्टर ऑयल ओमेगा -6 फैट, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है, जो कि आपके पलकों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं.
एलोवेरा जेलकुछ समय में ही आइब्रो घनी और काली करने का एक तरीका है एलोवेरा जेल. थोड़ा-सा एलोवेरा जेल उंगलियों पर लेकर दिन में दो बार हल्की मसाज आईब्रो पर करें। फायदा आप खुद महसूस करेंगी.
कैस्टर ऑयलअगर आपके घर में जैतून के तेल की जगह कैस्टर ऑयल है तो आप इसका प्रयोग भी लंबी पलकों के लिए करसकती हैं. ये जल्द से जल्द आपको लंबी पलकेंं देने में मदद करेगा। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल (Castor Oil) को हल्का गर्म कर लें. अब कॉटन की मदद से इसे रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाकर सोएं. आप चाहें तो कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल यानि की जैतून के तेल को मिलाकर अपने पलकों पर लगा सकती हैं. इससे आपको जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेगा.
मेथी दानेंबालों के झडऩे से रोकने के लिए मेथी के दानों का भी इस्तेमाल किया जाता है. आइब्रो को घना करने के लिए थोडे से मेथी दाने रात को पानी में भिगों लें. सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें एक बूंद नारियल के तेल की डालकर मिक्स कर लें. इस पैक को रात को सोने से पहले आइब्रो पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2-3 बार आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
विटामिन ई कैप्सूलविटामिन ई कैप्सूल, जब कैस्टर ऑयल के साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जाता है, तो यह अपने प्भाव को और अधिक प्रभावी बनाता है. विटामन ई कैप्सूल बालों की विकास को बढ़ावा देने के लिए कैस्टर ऑयल के साथ उपयोग होता है.
पेट्रोलियम जैलीरात के समय आईब्रो पर पैट्रोलियम जैली लगाकर सोने से भी आईब्रो के बालों की ग्रोथ बढ़ती है. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक रोजाना दोहराएं.
बादाम का तेलअगर आप आई ब्रो को मोटा और चौड़ा बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में रात को सोते समय आईब्रो पर बादाम का तेल लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में बालों की ग्रोथ बढ़ेगी. क्योंकि बादाम के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
नारियल तेलनारियल तेल में विटामिन ई,आयरन और न्यूट्रिशियंस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत बढिय़ा है. भौहों के लिए भी यह बहुत कारगर है. रात को आइब्रो पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लगाकर मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है,जिससे बालों की ग्रोथ बढने लगती है. इसे रात भर ऐसे ही लगा रहने दें. रोजाना कम से कम एक महीने तक इसका इस्तेमाल करें.
प्याज का रसबालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए प्याज का रस भी कारगर है. प्याज का रस निकाल कर इसे आइब्रो पर लगाएं और 5 मिनट बाद ठंड़े पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
टी ट्री ऑयलइसके लिए आपको चाहिये होगा टी ट्री तेल की 2-3 बूंदें, और अपना सामान्य तौर पे उपयोग करने जाने वाला तेल. इन दोनों को मिलाएं और इससे अपनी भौहें मालिश करें. इसे रात भर के लिए छोड़ दें. सर्वोत्तम परिणामों के लिए हर रात इसे दोहराएं.
अगर रोज ना कर पाएं तो ये करेंअगर आप कोई ऐसी टिप्स चाहती हैं, जिसे हर रोज ना करना पड़े तो आप अंडे की जर्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे सप्ताह में दो बार सिर्फ 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धुल लें. इसके बाद कैस्टर ऑइल से हल्की-सी मसाज कर लें. लाभ होगा.
खाना खाने के बाद मीठा खाना चाहिए या नहीं? जानिए इसके फायदे और नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )