कांपने लगे हैं हाथ तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं आप
अगर आपके हाथ भी कांप रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इससे आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं. आइए, जानते हैं इसके पीछे के कारण और इसका इलाज...
![कांपने लगे हैं हाथ तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं आप If Your Hands Are Shaking Be Alert You Could Be Suffering From This Disease कांपने लगे हैं हाथ तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/fad38311a55e769bac6845ef6c7756521721030937155247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने भी देखा होगा कि कभी-कभी लोगों के हाथ कांपने लगते हैं और अचानक इसका कोई कारण समझ में नहीं आता. यह हाथ कांपना जिसे ट्रेमर कहते हैं, कई कारणों से हो सकता है. कभी-कभी यह सामान्य हो सकता है, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि हाथ कांपने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं और इसे कैसे पहचानें और इलाज करें. अगर आपके हाथ लगातार कांप रहे हैं तो..
आवश्यकता ट्रेमर
यह सबसे आम प्रकार का ट्रेमर है, जो उम्र बढ़ने के साथ होता है. इसमें हाथ, सिर या आवाज कांपने लगते हैं. इसे एसेंशियल ट्रेमर कहा जाता है और यह किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसका खतरा बढ़ जाता है. यह स्थिति अक्सर आनुवांशिक होती है और परिवार के कई सदस्यों में देखी जा सकती है. समय पर इलाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
पार्किंसन की बीमारी
यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें हाथ, पैर या शरीर के अन्य हिस्से कांपने लगते हैं. इसे पार्किंसन की बीमारी कहते हैं. इस बीमारी में शरीर के मूवमेंट पर कंट्रोल कम हो जाता है और धीरे-धीरे लक्षण बढ़ते जाते हैं. इसका सही समय पर इलाज और डॉक्टर की सलाह जरूरी है ताकि लक्षणों को नियंत्रित किया जा सके और जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके.
हाइपरथायरॉइडिज्म में थायरॉइड ग्लैंड अधिक मात्रा में हार्मोन बनाता है, जिससे हाथ कांप सकते हैं. इस स्थिति में शरीर की ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है, जिससे हाथों में कंपन, तेज धड़कन और वजन कम होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस समस्या का सही समय पर इलाज और डॉक्टर की सलाह जरूरी है ताकि लक्षणों को नियंत्रित किया जा सके और हेल्थ को बेहतर बनाया जा सके.
ज्यादा तनाव और चिंता से भी हाथ कांप सकते हैं. जब हम बहुत तनाव में होते हैं या चिंता करते हैं, तो हमारे शरीर की नसें और मांसपेशियां प्रभावित होती हैं, जिससे हाथ कांपने लगते हैं. इसे कम करने के लिए योग, मेडिटेशन और आराम करना फायदेमंद हो सकता है. अगर समस्या बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
ड्रग्स और अल्कोहल का असर
कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट या अधिक शराब पीने से भी हाथ कांप सकते हैं. कुछ दवाइयों के कारण नसों और मांसपेशियों पर असर पड़ता है, जिससे हाथ कांपने लगते हैं. अधिक शराब पीने से भी शरीर में कंपन हो सकता है. अगर आपको ऐसी समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और दवाइयों का सही इस्तेमाल करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बस डांस पर जमकर मारना है चांस, फिट हो जाएंगे बॉडी-मूड और दिमाग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)