भारत इन दिनों बीमारियों का हब बनता जा रहा है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. खासकर ब्रेस्ट कैंसर इन दिनों भारतीय महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. कैंसर किसी भी तरह की हो लेकिन वह इतनी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा होती है कि शुरुआत में इसका पता करना बेहद मुश्किल है. लेकिन अब इस क्षेत्र में आईआईटी कानपुर की स्टूडेंट ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. 


आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने बनाया स्मार्ट ब्रा


दरअसल, आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए एक खास तरह का ब्रा बनाया है. इसे स्मार्ट ब्रा कहा जा रहा है. इस ब्रा को स्मार्ट ब्रा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे महिलाओं को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है.


कैसे काम करेगा ये स्मार्ट ब्रा


रिपोर्ट के मुताबिक बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन से रिसर्चर श्रेया नायर ने यह स्मार्ट ब्रा बनाई है. श्रेया का मानना ​​है कि ब्रेस्ट कैंसर इसलिए तेजी से फैल रहा है क्योंकि लोगों को समय रहते इसके बारे में पता नहीं चल पाता. जब तक इस बीमारी का पता चलता है यह अपने लास्ट स्टेज में पहुंचा रहता है. हमें उम्मीद है कि इस ब्रा के जरिए हम समय रहते इस बीमारी का पता लगा पाएंगे ताकि मरीज शुरुआती स्टेज में ही इलाज मिल सके. ताकि उनकी जान बच जाए. 


ब्रा पहनते ही कैसे करेगी काम


आपको इस ब्रा को हर दिन सिर्फ़ एक मिनट के लिए पहनना होगा.यह मोबाइल फ़ोन से जुड़ती है और सारा डेटा इकट्ठा करती है.अगर सेंसर को कुछ भी असामान्य लगता है, तो यह मोबाइल फ़ोन पर एक संदेश भेजता है और महिला को डॉक्टर को दिखाने के लिए कहता है. इस स्मार्ट ब्रा के ऊपर हॉस्पिटल में टेस्ट जारी है. अगर यह अच्छी तरह से काम करती है. दो एक साल के अंदर यह दुकानों और मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो सकती है. इसकी कीमत लगभग 5,000 रुपये होगी. वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. फिलहाल हम इस पर काम कर रहे हैं. 


इस पूरे प्रोजेक्ट को लीड कर रहे फ्रोफेसर अमिताभ बंधोपाध्याय ने कहा कि महीने में एक बार अगर इसको चार्ज कर लेते हैं तो यह पूरा महीना चल जाएगा. पहनने के एक मिनट के अंदर यह डिवाइस अलर्ट जारी कर देगी. फिलहाल हॉस्पिटल में इसका क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. अगर इसमें यह सफल हुई तो जल्द ही बाजार में यह डिवाइस उपलब्ध होगी. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips : ज्यादा टाइट ब्रा पहनती हैं? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें एक्सपर्ट की सलाह