Foetal Brain: आईआईटी मद्रास ने विज्ञान की दुनिया में एक नया कारनामा कर दिखाया है. ये दुनिया का ऐसा पहला संस्थान बन गया है जिसने फीटल ब्रेन की थ्री डी हाई रिजॉल्यूशन इमेज कैप्चर की है. इस उपलब्धि से ब्रेन मैपिंग साइंस के विज्ञान में भारत का कद और ऊंचा होगा. फीटल ब्रेन की इन थ्री डी तस्वीरों के डाटा को Dharani नाम दिया गया है. जो एक ओपन सोर्स है. जिसका मतलब है कि सभी रिसर्चर इस डाटा को स्टडी कर सकते हैं. आपके बता दें फीटल ब्रेन का अर्थ है. मां के पेट में पल रहे मानव भ्रूण का दिमाग.
इस तरह हुई रिसर्च
दुनिया में पहली बार 5132 ब्रेन सेक्शन्स को कटिंग एज ब्रेन मैपिंग टेक्नॉलॉजी के जरिए कैप्चर किया गया है. ये टेक्नोलॉजी आईआईटी के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर में ही विकसित की गई है. माना जा रहा है कि इन इमेजेस की मदद से न्यूरोसाइंस की फील्ड और एडवांस होगी. साथ ही ब्रेन को प्रभावित करने वाली हेल्थ कंडिशन्स का ट्रीटमेंट हो सकेगा. आईआईटी मद्रास की इस रिसर्च के लिए पूरी मल्टीडिसीप्लिनरी टीम तैयार की गई थी. जिसमें भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, यूएस, रोमानिया, साउथ अफ्रीका के रिसर्चर्स शामिल थे.
इस रिसर्च को लीड किया सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर के हेड मोहन शंकर शिव प्रकाश ने. ये रिसर्च ब्रेन डेवलेपमेंट से जुड़ी स्टडी के लिए बहुत अहम मानी जा रही है. कोशिश होगी कि इसके जरिए बच्चे से लेकर उसके बड़े होने तक ब्रेन में क्या क्या डेवलपमेंट होते हैं उन्हें समझा जा सके. साथ ही लर्निंग डिसेबिलिटी और ऑटिज्म से जुड़े ब्रेन डिसऑर्डर को समझा जा सके.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
स्पेशल इश्यू में होगी पब्लिश
इस रिसर्च की फाइंडिंग्स को जर्नल ऑफ कंपेरेटिव न्यूरोलॉजी के स्पेशल इश्यू में पब्लिश किया जाएगा. इस रिसर्च पर केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर अजय कुमार सूद ने कहा कि फीटर ब्रेन मैप करने की दिशा में भारत अग्रणी साबित हो रहा है. पहली बार कटिंग एज टेक्नॉलॉजी से ये रिसर्च संभव हो सकी है. ये रिसर्च दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए एक ग्लोबल रिसोर्स साबित हो सकेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें