IMD Issues Orange Alert: कई जगह भारी बारिश का अलर्ट, ऐसे मौसम में ये सेफ्टी टिप्स करें फॉलो
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 48 घंटों के लिए मुंबई सहित इन राज्यों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो
![IMD Issues Orange Alert: कई जगह भारी बारिश का अलर्ट, ऐसे मौसम में ये सेफ्टी टिप्स करें फॉलो IMD has issued an orange alert for Mumbai cautioning citizens about the possibility of heavy rainfall IMD Issues Orange Alert: कई जगह भारी बारिश का अलर्ट, ऐसे मौसम में ये सेफ्टी टिप्स करें फॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/bf0454ac3bcf5888065524ca3b590b0c1687880308644593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 48 घंटों के लिए मुंबई सहित इन राज्यों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. जिन लोगों को ओरेंज अलर्ट के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि ऑरेंज अलर्ट असल में क्या होता है? भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ऑरेंज अलर्ट का मतलब है जिन राज्यों को ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है उन्हें मंगलवार और बुधवार को 24 घंटे की अविध के भीतर कुछ खास ख्याल रखने की जरूरत है. इस एरिया में 115.5 मिमी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह कुछ सावधानियों को पालन करें.
मुंबई सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश
पुणे में आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक केएस होसालिकर के मुताबिक जैसे-जैसे बारिश उत्तर की ओर बढ़ेगा मुंबई और उसके आसपास के शहरों सहित कोंकण क्षेत्र में मानसून तेज होने की संभावना है. परिणामस्वरूप, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जिससे कोंकण, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के लिए भी चेतावनी जारी की जा सकती है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई 176 मिमी बारिश के बाद 47 मिमी अतिरिक्त बारिश हुई. इस महत्वपूर्ण बारिश ने पूरे महीने की बारिश की कमी को कम करने में मदद की है. जो 21 जून को 95% थी. हालांकि, आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार की सुबह तक कमी 42% थी.
बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त लोगों को टेंशन होने लगती है. कई लोग तो बाहर निकलना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं वहीं कुछ लोग अगर बाहर निकलते भी हैं तो बहुत सारी सावधानियों का पालन करते हैं. बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना सेफ नहीं होता है. ऐसे में कुछ खास बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
पैरों का रखें खास ख्याल
बारिश के मौसम में जब भी बाहर निकलें तो पैरों का खास ख्याल रखें. बरसात के पानी में कई तरह की बैक्टीरिया होती है. ऐसे में पैरों में इंफेक्शन होने का डर रहता है. इसलिए पैदल चलना अवॉयड करें. जब भी बाहर से आएं पैरों को साबुन से धोएं.
इलेक्ट्रिक तारों से रहें दूर
बारिश में बिजली के तार से करंट लगने का डर रहता है. इसलिए बरसात में जब भी बाहर निकलें तो बिजली के तार के आसपास से गुजरने से बचें. बच्चों को लेकर बाहर निकलने से बचें.
कीड़े-मकोड़े का खतरा
बरसात में कीड़े-मकोड़ों से बचकर रहें. बरसात में मच्छर के जरिए डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसी मौसम में मक्खियां और कॉकरोच भी घर में पनपती हैं.
बारिश में गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी का रखें ध्यान
बारिश में गाड़ी संभल कर चलाएं. क्योंकि बारिश में गाड़ी स्लिप होने का खतरा ज्यादा होता है और वह गड्ढे में भी गिर सकता है. इसलिए जल्दबादी में नही बल्कि आराम-आराम से गाड़ी चलाएं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Fungal Infection: बारिश के पानी से फैल रहा फंगल इंफेक्शन, मॉनसून में ऐसे रखें अपने पैरों का ख्याल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)