बच्चा पहला हो या दूसरा... पेरेंट्स बनने की खुशी अलग ही होती है. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी बातों की तरफ ध्यान दिलाएंगे जो बेहद जरूरी है. जब भी कोई पेरेंट्स दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते हैं तो उन्हें कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ताकि वह भविष्य में एक परफेक्ट फैमिली बन सके. क्योंकि जरा सी लापरवाही आपके बच्चे को आपसे दूर कर सकती है.
दोनों बच्चे के बीच एज गैप जरूर रखें
दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका बड़ा बच्चा इतना समझदार जरूर हो जाए ताकि वह अपना काम कर सके. दोनों के बीच एक खास एज गैप जरूर होना चाहिए. पहले बच्चे के तुरंत बाद दूसरा बच्चे को जन्म देना ठीक नहीं है.
पहला बच्चा अपनी जरूरतों को खुद से पूरी करें
यहां जरूरत से हमारा अर्थ है कि पहला बच्चा टॉयलेट, ब्रश खुद से कर लेता हो. बच्चा खुद से खाना खा लेता हो. वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकता हो. इन सवालों का आपको जवाब मिल जाए तभी आप दूसरा बच्चा करें. हमेशा पहले और दूसरे बच्चे में 3-4 साल का एज गैप होना चाहिए.
सिपी कप का इस्तेमाल करें
बच्चा जैसे ही एक साल पूरा करे उसे बोतल से सिपी कप पर आ जाना चाहिए. हो सकता है पहली प्रेग्नेंसी में आपको पता न हो लेकिन दूसरे में आपको इन चीजों को लेकर एलर्ट रहना चाहिए. ताकि बच्चे को अच्छी आदत तुरंत लगे,
बच्चे को अकेले बिस्तर पर न छोड़ें
पहले बच्चे को आप बिस्तर पर अकेले नहीं छोड़ते थे लेकिन दूसरे बच्चे को आप बिस्तर पर सोने की आदत डाल दें.
ज्यादा कपड़े या खिलौने न खरीदें
पहले बच्चे में आपके पास कोई कपड़ा या खिलौना नहीं होता है. ऐसे में आप काफी समय पहले कपड़ा खरीदना शुरू कर देते हैं लेकिन दूसरे बच्चे में आपको यह गलती करने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप अपने पहले बच्चे के कपड़े-खिलौने का इस्तेमाल दूसरे बच्चे के लिए कर सकते हैं.