केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रसाशन ने नौवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय से ट्वीट कर इससे संबंधित निर्देश रविवार को जारी कर दिया गया है. उपराज्यपाल के निर्देश के अनुसार, नौवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों पर भी व्यक्तिगत तौर पर कक्षा में उपस्थित रहने पर एक सप्ताह के लिए रोक रहेगी.
प्रसाशन ने जिला अधिकारियों को दिए थे निर्णय लेने के आदेश
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विद्यालयों में कक्षाओं को जारी रखने के संबंध में निर्णय लेने को कहा था, जिसके बाद यह दिशा-निर्देश आया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और छोटे बच्चों के संक्रमित होने की आशंका तथा उनके द्वारा समुदाय के बड़े हिस्से में संक्रमण के प्रसार के खतरे के मद्देजनर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से (पांच अप्रैल से) विद्यालय अगले दो सप्ताह यानी 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
बयान में कहा गया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी एक सप्ताह तक विद्यालय बंद रहेंगे. इसमें यह भी कहा गया कि सामाजिक और पारंपरिक स्तर पर होने वाले समारोहों में सिर्फ 200 लोग ही कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे.
41 दिनों में पांच गुना तक बढ़ें सक्रिय मामलें
बता दें कि यहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपाने लगी है. 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या केवल 700 थी, जो तीन अप्रैल को 3574 पर पहुंच गई है. केवल 41 दिनों में ही सक्रिय मामले पांच गुना तक बढ़ गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 फरवरी को प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1 लाख 25 हजार 783 थी जबकि सक्रिय मामले केवल 700 ही रह गए थे. जो अब बढ़कर 1 लाख 32 हजार 439 पर पहुंच गई है. पिछले 41 दिनों में ही जम्मू-कश्मीर में 6656 नए मामले आए
हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 1989 मरीजों की जान गयीं हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator