डायबिटीज (diabetes) और मोटापा (Obesity) दो ऐसी बीमारियां हैं जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. साल 2022 में यह दोनों मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़े हैं. 'स्वास्थ्य एजेंसी' की रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज और मोटापा ऐसी गंभीर बीमारी है. जिसने पूरी दुनिया की एक बड़ी आबादी को अपना शिकार बनाया है. अगर इस बीमारी की रोकथाम सही समय पर नहीं कि गई तो ऐसा भी हो सकता है यह दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी को अपनी गिरफ्त में ले लेगी.



हर 5 सेकंड में 1 व्यक्ति की होती है डायबिटीज से मौत
 
International Diabetes Federation की ये रिपोर्ट डायबिटीज ने आधी आबादी को अपना शिकार बनाए हुए है.


पूरी दुनिया में डायबिटीज के 53 करोड़ 70 लाख मरीज इस बीमारी के शिकार हुए हैं. इसे ऐसे समझें कि हर 10 में से 1 व्यक्ति को इस साल डायबिटीज हुआ.


67 लाख मौतों का जिम्मेदार डायबिटीज है. यानी हर 5 सेकंड में 1व्यक्ति की मौत डायबिटीज से हुई है.


2030 तक 6 करोड़ 43 लाख लोगों को डायबिटीज होने की आशंका है


साल 2030 तक 6 करोड़ 43 लाख लोग यानी 643 मिलियन लोगों को डायबिटीज होने की आशंका है. वहीं, साल  2045 तक ये संख्या 783 मिलियन भी हो सकता है.रिपोर्ट बताती है कि पिछले 15 वर्षों में 316 % की बढ़ोतरी हुई है.


20 से 70 साल तक के लोगों में यह बीमारी ज्यादा है


रिपोर्ट के मुताबिक 541 मिलियन वयस्कों में टाइप-2 डायबिटीज का खतरा पहले से बढ़ा है. साथ ही ये 20 से 70 साल तक के ज्यादातर लोगों को यह अपना शिकार बना रही है.


दुनिया भर मोटे लोगों की संख्या एक अरब से अधिक हैं


दुनियाभर में मोटे लोगों की संख्या एक अरब से अधिक है. इस साल 650 मिलियन लोग मोटापे के शिकार हुए हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक है साल 2025 तक लगभग 167 मिलियन लोग मोटापा का शिकार हो गए हैं. 


मोटापा और डायबिटीज


मोटापा कई बीमारी का घर होता है. यह आपके शरीर के ऑर्गन को धीरे-धीरे खराब करने लगता है. मोटापा दिल, लिवर, किडनी सभी को प्रभावित करता है. टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, कैंसर और दिमाग से संबंधित समस्याओं का कारण भी बन सकती है. इसलिए डायबिटीज और मोटोपा दोनों को कंट्रोल में रखने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें: Muscle Recovery Foods: किया हो हैवी वर्कआउट या खेलकूद, तेजी से मसल्स रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड