महामारी बनती डायबिटीज: कोरोना के दौर में बढ़ते डायबिटीज के मामले, मोटापा है मुख्य कारण
से में अमेरिका में हुई स्टडी में यह पाया गया है कि अमेरिका के युवाओं में तेजी से डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा मामले टाइप 2 डायबिटीज के सामने आ रहे हैं.
Increasing Danger of Diabetes due to Corona Pandemic: कोरोना महामारी ने हम सब की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गई हैं. ऐसे में अमेरिका में हुई स्टडी में यह पाया गया है कि अमेरिका के युवाओं में तेजी से डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा मामले टाइप 2 डायबिटीज के सामने आ रहे हैं. इस कारण एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब युवाओं को 40 की जगह 35 की उम्र में ही शुगर जांच कराने की जरूरत है.
यूनाइटेड स्टेट्स प्रिवेंटिव सर्विस टास्क फोर्स (United States Preventive Services Task Force) के मुताबिक जो युवा मोटापे का शिकार हैं उनमें डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही पैनल का कहना है कि अगर डायबिटीज का कम उम्र में पता चल जाए तो इससे होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचने में बहुत हद तक मदद मिलती है.
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की सलाह
यूनाइटेड स्टेट्स प्रिवेंटिव सर्विस टास्क फोर्स में अमेरिकी युवाओं में बढ़ रहें मोटापे और डायबिटीज को मामलों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा डायबिटीज टेस्टिंग की सलाह दी है. बता दें कि इस रिसर्च में गर्भवती महिलाओं के लिए यह बातें नहीं कही हैं. रिसर्च के अनुसार युवाओं में 40% से अधिक टेस्टिंग करने की जरूरत है ताकि वह डायबिटीज से खुद को बचा सकें. इस स्टडी से यह भी पता चला है कि अमेरिका में हर सात युवा में से एक युवा डायबिटीज से पीड़ित है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि डॉक्टरों के अनुसार कोरोना के गंभीर मामलों के बाद लोगों में डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.
डायबिटीज भी है एक महामारी है
इस टास्क फोर्स के रिसर्चर डॉ. माइकल डे बैरी बोस्टन के अनुसार डायबिटीज भी अमेरिका में महामारी का रूप ले चुकी है. बहुत से युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है मोटापा. जरूरत से ज्यादा मोटे होना कई तरह की बीमारियों को निमंत्रण देता है. आपको बता दें कि आप लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव करके डायबिटीज जैसी बीमारियों से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Memory Loss: क्या समय के साथ आपकी याददाश्त भी हो रही है Weak, इन आसान तरीकों से करें मजबूत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )