नयी दिल्ली: भारत में 2017 में डेंगू के 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए और 250 लोगों की इस मच्छरजनित बीमारी से मौत हो गई. देश में चिकुनगुनिया के 60 हजार से अधिक मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय मच्छरजनित बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) से संकलित 24 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में डेंगू से 250 लोगों की मौत हो गई और देशभर में इस बीमारी के 1,57,220 सामने आए.
डेंगू से सर्वाधिक मौतें तमिलनाडु में हुईं जहां 63 लोगों की जान चली गई. राज्य में इस साल डेंगू के मामलों की संख्या 23,035 रही.
एनवीबीडीसीपी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल डेंगू से नौ लोगों की मौत हुई और कुल 9,232 लोग इससे इंफेक्टिड हुए.
देशभर में इस साल चिकुनगुनिया के 62,268 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 64,057 थी. दिल्ली में चिकुनगुनिया के 934 मामले सामने आए.