नई दिल्लीः ये तो आप जानते ही हैं साइकिल चलाने के बहुत फायदे हैं. साइकिल चलाने से ना सिर्फ स्ट्रेस दूर होता है बल्कि आप सेहतमंद भी रहते हैं.


क्या कहती है रिसर्च-
हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, साइकिल चलाना ना सिर्फ सर्वश्रेष्ठ एरोबिक एक्सरसाइज है बल्कि ये घुटनों और जोड़ों के लिए परफेक्ट एक्सरसाइज है.


इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक ‘गोल्डन ट्राएंगल चैलेंज’साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. इस चैलेंज में 32 लोगों जिसमें 7 महिलाएं भी थी, ने भाग लिया.


जाने क्या था चैलेंज -
इको टूरिज्मो और स्वास्थ्य के उद्देश्यों से इस चैलेंज को को दिया गया, जिसमें सभी साइकलिस्टों को दिल्ली, आगरा और जयपुर तक 750 किलामीटर तक तीन दिन में साइकिल चलानी थी. सभी ने सफलतापूर्वक इसमें भाग लिया.


इस दल में भाग लेने वाले लोग दिल्ली, कोलकाता, चेन्‍नई, मुंबई और सहारनपुर से आए थे.