World Diabetes Day 2023: लाइफस्टाइल से जुड़ी खतरनाक बीमारी के रूप में दुनिया को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही डायबिटीज (Diabetes)लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है. डायबिटीज के लिए लोगों में अवेयरनेस फैलाने के मकसद से हर साल 14 नवंबर को दुनिया भर में डायबिटीज दिवस (World Diabetes Day 2023)मनाया जाता है. इस दिन डायबिटीज के रिस्क, लक्षण और बचाव के उपायों पर जागरुकता फैलाने के साथ साथ दुनिया भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. भारत की बात करें तो भारत में डायबिटीज यानी मधुमेह के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. अकेले भारत में ही डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज है. चलिए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों की संख्या के मामले में भारत का कौन सा नंबर है और भारत में डायबिटीज मरीजों के मामले में कौन से राज्य ऊपर हैं. 

 

डायबिटीज के मामले में दूसरे नंबर पर है भारत

दुनिया भर में ऐसे कई देश हैं जहां डायबिटीज के मरीज दूसरे देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. इस लिस्ट में चीन सबसे टॉप पर है. 2021 के आईडीएफ एटलस डाटा के अनुसार चीन में कुल 140 .9 मिलियन डायबिटीज मरीज हैं. दूसरे नंबर पर भारत का नाम आता है और यहां कुल 74.2 मिलियन डायबिटीज मरीज हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का स्थान है जहां 33 मिलियन डायबिटीज मरीज हैं. इस डाटा में कहा गया है कि चिंता की बात ये कि लो औऱ मिडिल इनकम वाले देशों में दुनिया के सबसे ज्यादा डायबिटीज मरीज है और इनमें भी 90 फीसदी मरीजों की सही से जांच तक नहीं हो पाई है. 

 

 देश के ये राज्य डायबिटीज केसेस में टॉप 10 पर...

अकेले भारत की बात करें तो यहां डायबिटीज मरीजों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. डायबिटीज मरीजों की संख्या के आधार पर बात करें तो गोवा का नंबर सबसे ऊपर आता है. यहां की 26.4 फीसदी आबादी को डायबिटीज है. दूसरे नंबर पर पांडुचेरी आता है जहां 26.3 फीसदी लोग डायबिटीज की चपेट में हैं. तीसरे नंबर पर केरल (25.5 फीसदी आबादी) और चौथे नंबर पर चंडीगढ़ है जहां 20.4 फीसदी लोग डायबिटीज के मरीज हैं. पांचवें नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली का नाम आता है जहां 17.8 फीसदी लोग मधुमेह की मरीज है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें