Cervical Cancer: भारत में महिलाओं की हेल्थ को लेकर एक चिंता करने वाली बात सामने आई है. दरअसल, हाल ही में लैंसेट की एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि भारत में 23 प्रतिशत महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण होती है. सिर्फ इतना ही नहीं पूरी एशिया में भारत एक ऐसा देश है जहां की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर सबसे ज्यादा है. 


दुनियाभर में 40% मौतों का कारण सर्वाइकल कैंसर


लैंसेट (Lancet Study Report) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सर्वाइकल कैंसर से पूरी दुनिया में 40 प्रतिशत महिलाओं की मौत हो चुकी है. लेकिन इससे ज्यादा डरावनी बात यह है कि लैंसेट ने जो देशों की लिस्ट पब्लिश की है उसमें भारत टॉप पर है. इसके बाद दूसरा नंबर चीन का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में जहां 23 प्रतिशत महिलाओं की मौत का कारण स्रवाइकल कैंसर है वहीं चीन में 17 प्रतिशत है. वहीं  साल 2020 में ग्लोबल लेबल पर सर्वाइकल कैंसर के लगभग 6,04,127 नए मामले सामने आए थे. वहीं 3 लाख 41 हजार और 831 महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो गई थी. 


पूरे एशिया में 58% मामले


'द ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी' (GLOBOCAN) 2020 के मुताबिक ग्लोबल लेबल  पर सर्वाइकल कैंसर के 58% से अधिक मामले तो सिर्फ एशिया में है. इसके बाद अफ्रीका में 20 प्रतिशत और यूरोप में 10 प्रतिशत और लैटिन अमेरिका में 10 प्रतिशत.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर से बचना है तो महिलाओं को समय-समय पर इसकी स्क्रीनिंग बहुत जरूरी है. 


सर्वाइकल कैंसर क्या है? 


सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो यूटरस के सेल्स में होता है. ये आमतौर पर गर्भाशय के निचले हिस्से जो कि वजाइना से जुड़ा रहता है. ये आमतौर पर पिलोमावायरस ( human papillomavirus) के कारण होता है. इस बीमारी में समय-समय पर स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर और एचपीवी संक्रमण से बचा जा सकता है. 


भारत में जल्द ही आने वाले सर्वाइकल कैंसर का टीका


'वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन' (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक भारत को सर्वाइकल कैंसर मुक्त कराने के लिए मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) टीका बनाने वाला है. साथ ही ग्लोबल लेबल पर दुनिया भर में भेजे जाएंगे. जिसके तहत भूटान,मालदीव,म्यांमार,श्रीलंका और थाईलैंड ने सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए राष्ट्रव्यापी एचपीवी टीकाकरण शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Remedies For White Discharge: व्हाइट डिस्चार्ज के कारण खुजली और जलन से हैं परेशान, अनार से इस तरह मिलेगा छुटकारा