Covid-19 vaccine: भारत में रूसी वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण होगा शुरू- डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज
चंद हफ्तों में रूस की कोविड-19 वैक्सीन का भारत में परीक्षण शुरू हो सकता है.डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने स्पुतनिक-वी का परीक्षण शुरू करने की बात कही है.
भारत में नए कोरोना वायरस के खिलाफ संभावित वैक्सीन विकसित करने की दौड़ के बीच डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज भी परीक्षण शुरू कर सकती है. डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कहा है कि उसका तीसरे चरण का परीक्षण रूस की कोविड-19 वैक्सीन पर होगा. अंतिम चरण का मानव परीक्षण कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है. गुरुवार को भारतीय दवा निर्माता कंपनी के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.
रूस की कोविड-19 वैक्सीन का भारत में मानव परीक्षण
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी दीपक सापरा ने कहा, "स्पुतनिक-वी वैक्सीन के भारतीय परीक्षण में 1000-2000 वॉलेंटियर को शामिल किया जाएगा. परीक्षण भारत के कई निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा." उन्होंने बताया, "हम अंतिम चरण के मानव परीक्षण की शुरुआत कुछ हफ्तों में करने जा रहे हैं. भारतीय नियामक संस्थाओं से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद क्लीनिकल परीक्षण की शुरुआत होगी."
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज करेगी तीसरे चरण का परीक्षण
स्पुतनिक-वी वैक्सीन का परीक्षण रूस के प्रत्यक्ष निवेश फंड और डॉक्टर रेड्डीज के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है. जिसके तहत भारतीय फार्मा कंपनी भारत में तीसरे चरण का परीक्षण करने जा रही है. स्थानीय स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन का वितरण किया जाएगा. रूस की संस्था प्रत्यक्ष निवेश फंड डॉक्टर रेड्डीज को 100 मिलियन खुराक की आपूर्ति करेगी. उसने भारतीय निर्माताओं के साथ भारत में 300 मिलियन डोज उत्पादन करने का भी करार किया है.
कोविड-19 के खिलाफ रूस ने सबसे पहले वैक्सीन की मंजूरी देकर दुनिया को चौंका दिया था. माना जा रहा है कि भारत में आपूर्ति की जानेवाली स्पतुनिक-वी का डोज भारतीय-रूस निर्मित डोज का मिश्रण होगा. डॉ. रेड्डीज के वरिष्ठ अधिकारी सापरा ने आगे बताया कि रूसी और भारतीय कंपनी जल्द ही भारत में संभावित निर्माताओं की पहचान भी करेगी.
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अजवाइन से तैयार काढ़ा होता है शानदार, जानिए बनाने के आसान तरीके
Covid-19 vaccine: वायरस के खिलाफ भारतीय वैक्सीन 50-100 फीसद तक रह सकती है असरदार: ICMR
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )