नए कोरोना मामलों में भारत दुनिया में सबसे आगे, पिछले 24 घंटों में मिले रिकॉर्ड 93,249 मामले
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 5 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.
देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना केस आए और 513 लोगों की जान चली गई है. दुनिया भर के देशों में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या की लिस्ट में भारत सबसे आगे हैं. देश में इस से पहले शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 89,000 मामले मिले थे. जो कि पूरी दुनिया में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले थे. शुक्रवार को अमेरिका में 70,024 और ब्राजील में 69,662 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे.
पिछले साल अक्टूबर के बाद से ये पहला मौका था जब दुनियाभर के देशों में से भारत में एक दिन के कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक थे. यदि सात दिन के औसत की भी बात करें तो शुक्रवार को भारत संक्रमण के 69,000 मामलों के साथ ब्राजील (72,238) से पीछे तीसरे पायदान पर था. वहीं शनिवार को आए रिकॉर्ड मामलों के साथ उसका औसत बढ़कर 73,201 मामलों का हो गया है. यदि देश में रोजाना इसी रफ्तार से मामले सामने आते रहे तो भारत जल्द ही इस लिस्ट में ब्राजील से भी आगे निकल जाएगा जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं.
पिछले साल 18 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा मामलें
महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब
देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,53,523 हो गयी है.
मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक हैं. महाराष्ट्र में कल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,95,315 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 4,01,172 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें
Akshay Kumar Corona Positive: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, बोले- घर में हूं क्वारंटीन
वैक्सीन लेने पर दिए जा रहे हैं सोने की नोज पिन और हैंड ब्लैंडर, जानिए कहां हो रहा है ऐसा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )