Indian Coast Gurad DG Rakesh Pal Death: भारतीय तटरक्षक बल यानी आईसीजी के महानिदेशक राकेश पाल का निधन रविवार (18 अगस्त) को हो गया.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा को लेकर वह अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा. आननफानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन राकेश पाल को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. आइए आपको बताते हैं कि सीने में दर्द होने पर तुरंत क्या करना चाहिए? तत्काल प्रभाव से क्या ट्रीटमेंट लेना चाहिए, जिससे जान बचाई जा सके?


सीने में दर्द क्यों होता है?


गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल में जनरल फिजिशियन डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सीने में दर्द का मतलब सिर्फ हार्ट अटैक नहीं होता, लेकिन किसी भी तरह का दर्द होने पर लापरवाही बरतना सही नहीं है. उन्होंने बताया कि सीने में दर्द की वजह पैनिक अटैक, गैस बनने, मसल्स पेन या एसिडिटी की वजह से हो सकता है. हालांकि, हार्ट अटैक के लक्षणों की बात करें तो उसमें भी सीने में दर्द शामिल होता है. 


सीने में दर्द होने पर क्या करें?


डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सीने में दर्द होने पर लापरवाही कभी नहीं बरतनी चाहिए. सीने में दर्द होने पर लोग अक्सर केमिस्ट से दवा लेने लगते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे जान जाने का खतरा बन सकता है. उन्होंने बताया कि अगर सीने में दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 


हार्ट अटैक और अन्य दिक्कतों के दर्द में कैसे करें फर्क?


अब सवाल उठता है कि सीने में होने वाले दर्द से कैसे पहचान सकते हैं कि वह हार्ट अटैक का लक्षण है या कोई और दिक्कत? इस सवाल के जवाब में डॉ. एपी सिंह ने बताया कि जब सीने में दर्द के साथ सांस फूलने लगे और जबड़े, हाथों व कंधे में भी दर्द महसूस हो. इसके अलावा कमजोरी का अहसास होने के साथ-साथ सांस उखड़ने लगे तो यह हार्ट अटैक का लक्षण होता है. इस तरह के मामलों में सीने का दर्द बाएं हाथ तक महसूस होने लगता है. वहीं, पसीना भी काफी ज्यादा आता है. इस दर्द में सीने को दबाने पर भी राहत नहीं मिलती है.


अगर सीने में दर्द के साथ जलन भी महसूस हो रही है तो यह गैस होने का लक्षण है. वहीं, दर्द के साथ सीने में भारीपन महसूस हो तो पाचन तंत्र में गड़बड़ी का संकेत मिलता है. जब सीने में होने वाला दर्द हाथ लगाने पर तेज होने लगे तो इसका मतलब यह है कि आप मसल्स पेन से जूझ रहे हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: आपके सामने किसी को हार्ट अटैक आए तो तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान