वायु प्रदूषण से 5 साल कम जिंदा रहते हैं हिंदुस्तानी! अगर ये चीज कर लें तो बढ़ जाएगी ढाई साल उम्र
आज के समय में एयर पॉल्यूशन इंसान के हेल्थ के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल बनी हुई है. हाल ही में एक स्टडी सामने आई है जिसमें खुलासा किया गया है कि वायु प्रदूषण से 5 साल कम जिंदा रहते हैं हिंदुस्तानी.
आज के समय में एयर पॉल्यूशन इंसान के हेल्थ के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल बनी हुई है. ग्लोबल लेबल पर देखें तो भारत सहित ऐसे 6 देश हैं जिनपर एयर पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. एक स्टडी में कहा गया कि 'शिकागो यूनिवर्सिटी' के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एपिक) ने अपने सलाना एयर क्वालिटी लाइफ सूचकांक (एक्यूएलआई) की रिपोर्ट में कहा कि साल 2021 में ग्लोबल एयर पॉल्यूशन बढ़ने के साथ-साथ सेहत पर भी इसका असर हो रहा है. रिसर्चर ने कहा कि यदि 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के गाइडलाइन को पूरा करने के लिए पूरी दुनिया ग्लोबल स्तर पर सूक्ष्म कण प्रदूषण (पीएम2.5) को कम कर दे.
इन 6 देशों के लिए है सबसे बड़ी मुसीबत
इस रिसर्च में यह भी कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो किसी भी व्यक्ति की आयु में 2.3 साल जुड़ जाएंगे. या दुनियाभर में कुल मिलाकर 17.8 अरब जिंदगी बचेंगे. आंकड़ों के मुताबिक सूक्ष्म कण वाले एयर पॉल्यूशन इंसान और उनके हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. दुनिया का सबसे बड़ा बाहरी खतरा बना हुआ है. शिकागो यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रोफेसर माइकल ग्रीनस्टोन ने कहा,'एयर पॉल्यूशन का ग्लोबल जीवन प्रत्याशा का असर तीन चौथाई हिस्सा केवल इन देशों पर पड़ता है-बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, चीन, नाइजीरिया और इंडोनेशिया . रिसर्च ने पाया कि इन देशों के लिए एयर पॉल्यूशन खतरा बना हुआ है.
जिस तरह से इन देशों में एचआईवी/एड्स, मलेरिया और तपेदिक के लिए हर साल ग्लोबल लेबल पर मुहिम चलाए जा रहे हैं ठीक उसी तरह एयर पॉल्यूशन को लेकर भी कोई मुहिम चलाना चाहिए. रिपोर्ट बताती है कि भारत के सभी 1.3 अरब से अधिक लोग उन क्षेत्रों में ज्यादा रहते हैं जहां सलाना औसत कण प्रदूषण स्तर डब्ल्यूएचओ मानकों से अधिक है, जबकि 67.4% आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जो देश के अपने राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों से अधिक है. AQLI रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक छोटे-छोटे कण का काफी ज्यादा खतरा है. यह कण दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा देती है. जिसके कारण किसी भी इंसान की जिंदगी 4.5 साल कम हो जाती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )