(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई में लॉन्च हुआ भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक
मुंबई: रविवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर यहां मुंबई की स्थानीय विधायक भारती लवेकर की पहल से सेनेटरी पैड के लिए भारत का पहला डिजिटल बैंक लॉन्च किया गया. लॉन्च के दौरान मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान भी वहां मौजूद थीं.
जरूरतमंदों के लिए लोग teefoundation.in पर लॉग इन कर के पैड या रुपये दान कर सकते हैं. इस पोर्टल की मदद से जरूरतमंद महिलाएं लॉगइन कर पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सकतीं हैं.
वर्सोवा की विधायक का कहना है कि एक साल से अधिक वक्त के बाद उनके इस प्रोजोक्ट को अमली जामा पहनाया गया.
भारतीय महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़े निराशाजनक आंकड़े सामने आए हैं. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के मुताबिक 57.6% महिलाओं ने मासिक धर्म के वक्त सेनेटरी पैड का उपयोग किया. ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े या कपड़े से बने पैड का इस्तेमाल करती हैं. इनमें से कुछ प्रतिशत महिलाएं ऐसी भी हैं जो मासिक धर्म के दौरान बिना किसी पैड के भी रहती हैं.
लवेकर के मुताबिक, हजारों महिलाएं हैं जिन्हें मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड की जरूरत पड़ती है. इस पहल के माध्यम से, जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों की मदद की जा सकती है, साथ ही साथ उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव भी लाया जा सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )