नई दिल्लीः अब तक तो आपने शरीर के कई अंगों जैसे हिप्स, नी, लीवर, किडनी और हार्ट ट्रांसप्लांट के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने बच्चेदानी के ट्रांसप्लांट होने के बारे में सुना है? जी हां, विदेशों में तो वूम ट्रांसप्लांट होता है लेकिन इंडिया में पहली बार गर्भ ट्रांसप्लांट होने वाला है.



कब होगा गर्भाश्य ट्रांसप्लांट-
18 मई को पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल में पहली बार गर्भाश्य ट्रांसप्लांट होगा. ये ट्रांसप्लांट वडोदरा में रहने वाली 26 वर्षीय महिला का होगा. ट्रांसप्लांट के दौरान इस महिला की 44 वर्षीय मां का गर्भाश्य इस महिला में ट्रांसफर किया जाएगा.

क्या है मामला-
दरअसल, 26 वर्षीय इस महिला का चार बार एबॉर्शन हो चुका है जिसकी वजह से वो अपने बच्चों को खो चुकी है. ऐसे में अब इसका मां बनना मुश्किल है. तो इस महिला की मां ने अपना गर्भ बेटी को देने का फैसला किया. आपको बता दें, 18 मई के बाद 19 मई को भी एक 22 वर्षीय महिला का गर्भ ट्रांसप्लांट होगा.

राज्य सरकार ने गैलेक्सी केयर अस्पताल को कुछ ही दिनों पहले गर्भ ट्रांसप्लांट का लाइसेंस दिया है. गैलेक्सी केयर अस्पताल शुरू की तीन गर्भ ट्रांसप्लांट मुफ्त करेंगे.

अब तक 25 सर्जरी-
18 मई 2017 से पहले बच्चेदानी का ट्रांसप्लांट 2012 में स्वीडन में किया गया था, जिस महिला का गर्भ ट्रांसप्‍लांट हुआ था वो 2014 में मां बनी. दुनियाभर में अब तक 25 ऐसी सर्जरी हो चुकी हैं जिसमें गर्भाश्‍य ट्रांसप्लांट हुआ.

नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.