नई दिल्लीः वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टिश्यू पैच तैयार किया है, जो शरीर के अंदर जाकर डैमेज हुए हार्ट की मरम्मत करता है.
इस कंडीशन में काम करेगा ये पैच-
स्ट्रोक या किसी अन्य मेडिकल कंडीशन के कारण डैमेज हुए हार्ट के टिश्यूज या कोशिकाओं को मरम्मत के लिए ओपन-हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है.
ऐसे बॉडी में जाएगा ये पैच-
कनाडा में टोरंटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी टेक्नीक विकसित की है, जिसकी मदद से वे एक छोटी सुई का इस्तेमाल करके मरम्मत वाला पैच शरीर में दाखिल करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ओपन-हार्ट सर्जरी की जरूरत नहीं होती. इस प्रक्रिया में सुई से निकलने वाला पैच खुद को पट्टीनुमा आकार में ढाल लेता है.
क्या है ये हार्ट टिश्यू पैच-
एंजियोचिप हार्ट टिश्यू का एक छोटा सा पैच होता है, जिसकी अपनी ब्लड वैसल्स और हार्ट सेल्स होती हैं. ये नियमित तरीके से धड़क रही होती हैं.
इस टिश्यू को बनाने में लगे तीन साल-
टोरंटो यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने वाली माइल्स मोंटगोमेरी ने ट्रांसप्लांट के बजाय इंजेक्शन से प्रवेश करवाने वाले इस पैच को विकसित करने में लगभग तीन साल लगाए हैं.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.