फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाना कितना खतरनाक? जानें क्या होते हैं नुकसान
अक्सर हम आटा गूंथकर फ्रिज में रख देते हैं ताकि बाद में इस्तेमाल कर सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाना खतरनाक हो सकता है?
![फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाना कितना खतरनाक? जानें क्या होते हैं नुकसान Is Eating Roti from Refrigerated Dough aata Safe Find Out the Risks फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाना कितना खतरनाक? जानें क्या होते हैं नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/6bea94fac60aaa62c7e7d180033d5d131720879747772247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर हम आटा गूंथते हैं और अगर वह बच जाता है तो उसे फ्रिज में रख देते हैं ताकि बाद में इस्तेमाल कर सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आटे से बनी रोटी खाना खतरनाक हो सकता है? फ्रिज में रखा आटा हमारे हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है. आइए जानते हैं क्यों फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाने से बचना चाहिए.
पोषक तत्वों की कमी
फ्रिज में रखे आटे से बनी रोटियों में पोषक तत्व कम हो जाते हैं. फ्रिज में लंबे समय तक रहने से आटे के जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे हमारी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.
फंगल इंफेक्शन का खतरा
गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने से उसमें फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है. फंगस लगे आटे से बनी रोटी खाने से पेट की बीमारियां हो सकती हैं, जैसे पेट दर्द, उल्टी और दस्त.
स्वाद में कमी
ताजा आटे से बनी रोटियों का स्वाद अच्छा होता है, जबकि फ्रिज में रखे आटे से बनी रोटियां स्वाद में कम होती हैं. इससे खाने का मजा भी कम हो जाता है.
पाचन में कठिनाई
फ्रिज में रखे आटे से बनी रोटियां पचने में मुश्किल होती हैं। इससे पेट में गैस, एसिडिटी और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
बैक्टीरिया का विकास
गूंथे हुए आटे में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं. फ्रिज में भी अगर आटा ज्यादा समय तक रखा जाए तो उसमें बैक्टीरिया तेजी से बढ़ता है, जो हमारी हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है.
जानें क्या करें
- ताजा आटा इस्तेमाल करें: हमेशा ताजा आटा गूंथ कर ही रोटियां बनाएं. इससे पोषक तत्व भी सही रहते हैं और हेल्थ भी अच्छी रहती है.
- कम मात्रा में आटा गूंथें: अगर आटा बचने का डर हो तो कम मात्रा में ही आटा गूंथें और जल्दी से जल्दी उपयोग करें.
- साफ-सफाई का ध्यान रखें: आटा गूंथते समय हाथ और बर्तन साफ रखें. इससे बैक्टीरिया और फंगस का खतरा कम होगा.
- फ्रिज का तापमान सही रखें: फ्रिज का तापमान सही रखें ताकि आटे में बैक्टीरिया और फंगस न पनप सकें.
- सावधानी बरतने से हम फ्रिज में रखे आटे के नुकसान से बच सकते हैं. ध्यान रखें कि हेल्थ सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमेशा ताजा और साफ खाना ही खाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)