Besan And Milk: अक्सर महिलाएं चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खा अपनाती हैं. इसमें भी बेसन और दूध के फेस पैक का नाम हर किसी के जुबान पर रहता है. बरसों से महिलाएं इस नेचुरल उपायों को खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती आ रही है. लेकिन क्या सच में इस से कोई फायदा होता है? क्या यह स्किन की चमक बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं किस तरह से ये चेहरे की चमक बढ़ा सकता है.


नेचुरल एक्सफोलिएटर-बेसन और दूध त्वचा से डेड स्किन को साफ करने के लिए एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं. वही दूध में भी मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. इसके साथ ही इसमें रेटिनोल, प्रोटीन और विटामिन डी भी अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं और आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.


अनचाहे बाल साफ होते हैं-बेसन और दूध का इस्तेमाल उबटन की तरह कर सकते हैं इससे चेहरे से अनचाहे बाल साफ होने में मदद मिल सकती है यह एक तरह का नेचुरल हेयर रिमूवल है इसके लिए बेसन और दूध के साथ नींबू का रस और गुलाब जल मिला लीजिए और इस गाढ़े से मिश्रण को उबटन की तरह चेहरे पर लगाएं.


स्किन टाइट करता है- बेसन और दूध का फेस पैक आपकी त्वचा को टाइट करने में भी मदद करता है. झुर्रियों को कम करता है. फाइन लाइंस और रोम छिद्रों को भी कम करने में मदद करता है. इससे एजिंग के साइंस कम नजर आते हैं.


रूखी त्वचा को कोमल बनाएं- त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए भी आप ये वाला फेस पैक लगा सकते हैं. ये नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है. रूखी और सख्त त्वचा कोमल बनाने में मदद करता है.


ऑयली स्किन की समस्या दूर करे- बेसन और दूध का फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन की समस्या ठीक हो सकती है. ये आपकी स्किन से रोम छिद्रों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने का काम कर सकता है. इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध मिक्स करें. आप चाहे तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं. इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे क्लीन कर लें. इससे चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल निकल आएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें