Fasting Tips For Pregnant Women:18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है इस दिन भगवान शिव के भक्त व्रत रखते हैं. विधि विधान से पूजा करते हैं, इसमें प्रेगनेंट महिलाएं भी शामिल है. वैसे तो उपवास करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन गर्भावस्था में व्रत रखना कई बार गर्भवती महिला के साथ पेट में पल रहे शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप भी प्रेगनेंट हैं और व्रत रखने की सोच रही हैं तो ऐसा करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. एक्सपर्ट से जानते हैं प्रेग्नेंसी में व्रत रखना कितना सही है औऱ किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


गर्भवती महिलाओं को व्रत रखना कितना सही?


ज्यादातर डॉक्टर प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह की व्रत को ना रखने की सलाह देते हैं, जिन महिलाओं को 3 महीने से कम का गर्भ है उन्हें तो व्रत रखने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए क्योंकि शुरुआती महीनों में महिलाओं को उल्टी, घबराहट, जी मचलाना, सिर दर्द,कमजोरी जैसी परेशानियां होती है. ऐसे में व्रत रखने से समस्याएं बढ़ सकती है.


इसके अलावा तीसरी तिमाही में भी व्रत रखना सुरक्षित नहीं माना जाता है, अगर आपको खून की कमी है या फिर डायबिटीज जैसी समस्या है ऐसे में आप को व्रत रखने की सलाह नहीं दी जाती है हालांकि आपका केस एकदम सामान्य है और आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं है तो विशेषज्ञों की सलाह पर आप व्रत रख सकती हैं. इस दौरान आपको ये सारी सावधानी बरतने की जरूरत है.


गर्भवती महिलाएं व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान



  • चाहे आप कोई सा भी व्रत रख रही हैं आपको निर्जल व्रत नहीं रखना चाहिए.

  • हर 2 घंटे के अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा करके खाते पीते रहें, व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा लिक्विड चीजें जैसे नारियल पानी, जूस लें ताकि शरीर को पोषक तत्व में ले.

  • शरीर में पानी की कमी ना होने दें.भरपूर मात्रा में पानी पिएं, ताकि आपको डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो

  • तली भुनी चीजों से परहेज करें, पौष्टिक चीजें ज्यादा खाएं चाय और कॉफी का भी ज्यादा सेवन ना करें.

  • दिन भर में 2 से 3 ऐसे फल खाएं जिससे आपको एनर्जी मिले.

  • सेंधा नमक का सेवन करें इससे कमजोरी दूर हो सकती है.

  • व्रत के दौरान अपने बच्चे के मूवमेंट का ध्यान रखें,कोई भी दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

  • साबुत अनाज चुनें, जो ऊर्जा और फाइबर प्रदान करें, जैसे साबूदाना, बाजरा, रागी

  • दिन की शुरुआत फाइबर और प्रोटीन जैसे फल दूध और नट्स के अच्छे स्रोत से करें.नाश्ते के लिए मिल्क शेक या फ्रूट योगर्ट चुने.

  • बहुत ज्यादा शुगर या नमक का सेवन ना करें, क्योंकि ये शरीर से पानी रिमूव कर सकता है और फिर आपके बच्चे को दिक्कत हो सकती है.

  • अपच, कब्ज जी मिचलाना, उल्टी थकान सिरदर्द चक्कर आना ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट कम हो रहा है तो व्रत को कंटिन्यू ना करें, ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें.

    Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


    यह भी पढ़ें: अनहेल्दी खाकर, पेग लगाकर देर रात तक जागने वाले सुन लें... बढ़ती इनफर्टिलिटी के कारण IVF का मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है