Beauty Products in Pregnancy : प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए बेहद खास पल होते हैं. इस दौरान खानपान से लेकर सेहत तक का अच्छी तरह ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि इस समय किया गया हर छोटा-बड़ाकाम होने वाले बच्चे की सेहत से जुड़ा होता है. हालांकि, प्रेगनेंसी में ध्यान सिर्फ खानपान और डेली रुटीन को लेकर ही नहीं कुछ अन्य चीजों को लेकर भी रखना चाहिए.


कई ऐसी चीजें हैं जो मां और बच्चे की सेहत को प्रभावित कर सकती हैं. इनमें कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रेगनेंसी में ब्यूटी प्रोडक्ट्स यानी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इसका जवाब...


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर




क्या प्रेगनेंसी में मेकअप प्रोडक्ट्स नहीं यूज करना चाहिए  




हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो गर्भवती महिलाओं के लिए सही नहीं माने जाते हैं. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, आप जो सीधे तौर पर खाती हैं, सिर्फ वही बच्चे की सेहत पर असर नहीं डालता है, बल्कि जो कुछ भी आप अपनी स्किन पर लगाती हैं, उसका भी असर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है. क्योंकि कुछ स्किनकेयर और सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन ही नहीं बल्कि ब्लड में भी अवशोषित हो सकते हैं, जो गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं.




ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कौन से इंग्रीडिएंट्स कर सकते हैं प्रभावित




पैराबेंस




फथलेट्स




सैलिसिलिक एसिड




रेटिनोल




हाइड्रोक्विनोन




रेटिनोइड्स 




अर्बुटिन (Arbutin): अल्फा अर्बुटिन (Alpha arbutin) त्वचा को हल्का करने वाले एजेंटों में पाया जाने वाला एक इंग्रीडिएंट है.


ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे




प्रेगनेंसी में कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स इंग्रीडिएंट्स सेफ




विटामिन सी




हायलूरॉनिक एसिड 




लैक्टिक एसिड




ऐज़ेलेइक एसिड 




बाकुचिओल 




जिंक ऑक्साइड 




टाइटेनियम डाइऑक्साइड 




प्रेग्नेंसी में ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के टिप्स




अपने डॉक्टर से सलाह लें




प्रोडक्ट्स के लेबल को ध्यान से पढ़ें




नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स ही चुनें




सुरक्षित और हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक