Myths Vs Facts: क्या केले के छिलके से भी मिलते हैं बोटोक्स वाले फायदे? जान लीजिए सच
ज्यादातर महिलाएं और पुरुष अपनी एजिंग को कंट्रोल करने के लिए बोटॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जिन लोगों की बजट वैसी नहीं है वह घरेलू तरीके से भी अपनी एजिंग को कंट्रोल कर सकते हैं.
इन दिनों बोटॉक्स, फेशियल अपलिफ्टिंग या इंजेक्शन के जरिए ज्यादातर महिलाएं और पुरुष अपनी एजिंग को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर जिनके बजट उतना नहीं है वह घरेलू तरीके से भी अपनी एजिंग को कंट्रोल कर सकते हैं. ज़्यादातर लोग बिना सोचे-समझे केले के छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलकों में पोषक तत्व और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फ़ायदेमंद होते हैं और कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं?
जी हां, आपने सही सुना.आइए जानें कि केले का छिलका त्वचा के लिए कितना फ़ायदेमंद होता है. मार्केट में ऐसे कई सारे प्रोडक्ट हैं जो वादे करते हैं कि यह क्रीम लगाने से स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन उसमें काफी सारे केमिकल होते हैं. वहीं अगर आप नैचुरल चीजें लगाते हैं तो उससे आपके चेहरे को काफी ज्यादा फायदा होता है. केले का छिलका आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
ऐसे करें अप्लाई
केले के छिलके को लें और दो भाग में काट लें. अब अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें और सुखा लें. केले के छिलके के अंदरूनी भाग को अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए घिसें. ऐसा तब तक करें जब तक छिलका अंदर से काला न हो जाए. अब दूसरा छिलका लें और उसे भी घिसें. इसके बाद चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और 20 से 25 मिनट इंतजार करें. आखिर में ठंडे पानी से मुंह धो लें. अब चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें. इसे हर अल्टरनेट डे किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में उठने और बैठने में हो रही है तकलीफ? ये टिप्स आजमा सकती हैं आप
दाग-धब्बों के अलावा रिंकल्स पर करता है काम
केले के छिलके को कुछ समय तक अप्लाई करने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. इसमें समय लगता है पर लेकिन ये प्रक्रिया जारी रखेंगी तो फर्क जरूर दिखेगा. इसके अलावा ये झुर्रियों पर भी अच्छा काम करता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और सॉफ्ट बनती है. सबसे बड़ी बात ये ही इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
मस्से हटाने में करता है मदद
स्किन के और बेनिफिट्स में शामिल है केले के छिलके से मस्से को हटाना. अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से से मस्सा हटाना चाहते हैं तो वहां केले के छिलके को अंदर की तरफ से बांध लें और ऊपर से कपड़ा लपेट लें. ऐसे ही इसे रातभर के लिए छोड़ दें. कुछ समय तक ऐसा लगातार करने से मस्सा हट जाएगा लेकिन ये आपको कई दिनों तक करना होगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )