क्या माउथवॉश से कोरोना वायरस को किया जा सकता है खत्म? जर्मनी के शोधकर्ताओं ने किया ये खुलासा
कोरोना वायरस को माउथवॉश के इस्तेमाल से निष्क्रिय किया जा सकता है.जर्मनी के शोधकर्ताओं ने माउथवॉश से कुल्ला करने को मुफीद पाया है.
![क्या माउथवॉश से कोरोना वायरस को किया जा सकता है खत्म? जर्मनी के शोधकर्ताओं ने किया ये खुलासा Is mouth wash helpful against coronavirus, German study claims क्या माउथवॉश से कोरोना वायरस को किया जा सकता है खत्म? जर्मनी के शोधकर्ताओं ने किया ये खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/11202437/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बर्लिन: कोरोना वायरस को बाजार में उपलब्ध माउथवॉश के इस्तेमाल से निष्क्रिय किया जा सकता है. एक शोध के दावे के मुताबिक माउथवॉश से कुल्ला करना मुफीद पाया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे मुंह और गले में मौजूद वायरल कण घट सकते हैं. और कुछ समय के लिए कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को कम करने में मदद पहुंचा सकते हैं. हालांकि शोध में आगाह भी किया गया है कि माउथवॉश कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए उपयुक्त नहीं हैं और न ही ये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाते हैं.
क्या माउथवॉश कोरोना को निष्क्रिय कर सकता है?
जर्मनी के रूह्र यूनिवर्सिटी बोचम के शोधकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के कुछ मरीजों के गले और मुंह में वायरस के कण या वायरल लोड की ज्यादा मात्रा देखने को मिली. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बात करने और उसकी सांस वायरस के संक्रमण का मुख्य मार्ग होता है. संक्रमित व्यक्ति की सांस की बूंदों से सीधे संपर्क में आने पर स्वस्थ व्यक्ति के नाक, मुंह या आंख की झिल्लियों से होकर ये गुजरता है.
जर्मनी के शोधकर्ताओं ने किया चौंकानेवाला खुलासा
शोधकर्ताओं का मानना है कि शोध के नतीजे संक्रमण के इस तरीके के जोखिम को घटाने में मदद कर सकते हैं और दंत चिकित्सा के लिए प्रोटोकॉल विकसित करने में मददगार साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नतीजा उस विचार का समर्थन करता है कि कुल्ला करने से लार में वायरस के कण घटते हैं और इससे सार्स-सीओवी-2 का प्रसार कम हो सकता है.’’ जर्मनी के शोधकर्ताओं का शोध ‘जर्नल ऑफ इंफेक्शस डिजीजेज’’ में प्रकाशित हुआ है.
पीरियड्स पर लॉकडाउन का बुरा असर, महिलाओं में अनियमित केस 25 फीसद तक बढ़े
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)