First Rain Benefits And Side Effects: सीजन की पहली बारिश का इंतजार लोगों को हमेशा रहता है. चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मानसून का इंतजार करते आए हैं. मानसून की बारिश की बौछार में भीगने का लुत्फ कोई नहीं छोड़ना चाहता है. मानसून की पहली बारिश को लेकर लोगों के मन में कई तरह की बातें रहती हैं. जैसे पहली बारिश में भीगने से शरीर की गर्मी दूर होती है, बारिश में भीगने से फोड़े फुंसी ठीक हो जाते हैं.
लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? डर्मेटोलॉजिस्ट इस मामले में क्या कहते हैं, ये जानना जरूरी है. चलिए आज जानते हैं कि मानसून की पहली बारिश में नहाने के फायदे और नुकसान क्या हैं.
क्या वाकई बारिश में नहाने से ठीक होते हैं फोड़े फुंसी
डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि ऐसा कुछ हद तक सही है. अगर आपने पहली बारिश के पानी से चेहरा धोया तो आप फोड़े फुंसी या गर्मी से हुई घमौरियों से राहत पा सकते हैं. दरअसल पहली बारिश के पानी से शरीर के कई विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते हैं और शरीर डिटॉक्सिफाई होता है. इससे फोड़े फुंसी से राहत मिल सकती है. हालांकि सब मामलों में ऐसा नहीं होता है. अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको बारिश के पानी में नहाने से पहले सोचना चाहिए.
बारिश के पानी से नहाने के फायदे
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि बारिश में नहाने से शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं. इससे तन मन को खुशी प्राप्त होती है और तनाव कम होता है. इसके साथ साथ बारिश में नहाने से शरीर के हार्मोन भी बैलेंस रहते हैं. अगर आप बारिश के पानी से नहाएंगे बालों में जमा गंदगी और कीटाणु साफ हो जाएंगे. लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आप 20 से 25 मिनट तक ही बारिश में नहाएं. इससे ज्यादा नहाना शरीर के लिए नुकसानदायक होगा. ये भी ध्यान रखें कि बारिश में नहाने के बाद सादे पानी से अच्छी शॉवर जरूर लें.
बारिश के पानी में नहाने के नुकसान
बारिश में नहाने के नुकसान भी हैं. सेंसिटिव स्किन वालों को बारिश में नहाने से गंभीर स्किन एलर्जी हो सकती है. कई लोगों को बारिश में नहाने के बाद खुजली और इचिंग की परेशानी हो जाती है. बारिश में नहाने से बालों में कई तरह के बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं. ऐसे में बाल तेजी से टूटने लगते हैं. शरीर पर कहीं घाव है तो पहली बारिश में नहीं नहाना चाहिए, इससे घाव और ज्यादा खराब हो सकता है. बारिश में नहाने के बाद सर्दी गर्मी से हाथ पैरों की उंगलियों में खुजली और सूजन आ जाती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Diabetes And Sleep: नींद और डायबिटीज में क्या है लिंक? जान लीजिए हेल्थ से जुड़ी ये जरूरी बात