Air Pollution Risk: दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन (air pollution)काफी बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर (air purifier)का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. लेकि क्या वाकई एयर प्यूरीफायर के जरिए पॉल्यूशन को कम किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि एयर प्यूरीफायर किस तरह पॉल्यूशन कम करने में मदद करते हैं.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम


पॉल्यूशन कम करने में एयर प्यूरीफायर कितना कारगर


एयर प्यूरीफायर दरअसल हवा में मौजूद धूल के कणों, धुआं, पोलन और अन्य जहरीले कणों को फिल्टर करके हवा को प्योर करते हैं. इसमें जानवरों के फर, हवा में फैले बैक्टीरिया और वायरस भी शामिल हैं जिन्हें एयर प्यूरीफायर साफ कर देता है. हालांकि एय़र प्यूरीफायर हवा पूरी तरह शुद्ध करता है, इसका कोई साइंटिफिक सबूत नहीं है.


लेकिन जहां एयर प्यूरीफायर लगा है वहां हवा के शुद्ध होने का इशारा इस पर लगा इंडिकेटर देता है. कमरे के घनत्व के आधार पर अलग अलग साइज और लोड के एयर प्यूरीफायर काम करते हैं. जितना बड़ा कमरा होगा, उसकी हवा को साफ करने के लिए उतने ही बड़े एयर प्यूरीफायर की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट


कितनी देर चलाना चाहिए एयर प्यूरीफायर 


हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि एयर प्यूरीफायर को आप AC की तरह नहीं चला सकते. आमतौर पर लोग AC को कुछ घंटों के लिए चलाते हैं और कमरा ठंडा होने पर बंद कर देते हैं. ऐसा आप एयर प्यूरीफायर के साथ नहीं कर सकते. इसे आपको लगातार चलाना होगा क्योंकि कमरे की हवा ठंडी नहीं साफ करनी है.


अगर घर में एयर प्यूरीफायर लगा हो तो घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने चाहिए. इससे बाहर की प्रदूषित हवा घर में नहीं आ सकेगी और एयर प्यूरीफायर को ज्यादा काम नहीं करना पडे़गा. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस के मरीजों को एयर प्यूरीफायर काफी फायदा करता है क्योंकि इसके जरिए वो प्रदूषित हवा से बचे रहते हैं. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप जितनी देर घर में रहेंगे, इतनी देर एयर प्यूरीफायर चलते रहना चाहिए. इसे समय समय पर साफ करना और उसकी सर्विसिंग कराना भी जरूरी है, वरना ये इफेक्टिव तरीके से काम नहीं कर पाएगा.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक