Thyroid Control Tips : थायराइड से ग्रसित मरीजों को सुबह के समय खाली पेट दवा लेनी होती है. इससे शरीर में थायराइड हार्मोन (Thyroid in Hindi) को संतुलित किया जा सकता है. साथ ही यह थायराइड में दिखने वाले लक्षणों को कंट्रोल कर सकता है. थायराइड हार्मोन को कंट्रोल करने के लिए सुबह के वक्त कई तरह की चीजों को लेने से मना किया जाता है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या दवा खाने के बाद थायराइड में चाय पी (Thyroid Tips) सकते हैं? अगर आपके मन में इस तरह का सवाल है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में-


थायराइड में चाय पी सकते हैं क्या? ( Can we Drink tea in Thyroid)


एक्सपर्ट्स की मानें तो थायराइड के मरीजों को सुबह के समय चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. खासतौर पर दूध और चीनी युक्त चाय का सेवन बिल्कुल भी (is milk tea good for thyroid patient) न करें. इससे थायराइड के लक्षण काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं. हालांकि, अगर आपको सुबह के समय चाय पीने की इच्छा है, तो दवाई लेने के करीब 30 मिनट बाद ग्रीन टी या फिर कोई अन्य हर्बल टी पी सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि दवा लेने के तुरंत बाद चाय या फिर कॉफी का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दवा का असर कम हो सकता है. 


थायराइड में चाय के कुछ हेल्दी विकल्प 


थायराइड में अगर आप चाय पीना चाहते हैं, तो हल्दी वाली चाय, तुलसी टी या फिर दालचीनी की चाय पी सकते हैं. यह आपकी इम्यून पावर को बूस्ट कर सकता है. साथ ही इससे शरीर की हार्मोनल समस्याओं को भी कंट्रोल किया जा सकता है. 


इसे भी पढ़ें  : Weight Loss: थायराइड से बढ़ गया है वजन तो इस तरह करें कंट्रोल


इसे भी पढ़ें  :Weight Loss in Thyroid : थायराइड की वजह से बढ़ गया है मोटापा? इन उपायों से वजन करें कम