Breast Cancer Treatment: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (hina khan) को लेकर एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Hina khan) की तीसरी स्टेज में हैं और इसका इलाज शुरू हो चुका है. उन्होंने लिखा है कि वो इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हर वो चीज करेंगी जो उनको मजबूत बनाएंगी.


आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है और कैंसर से पीड़ित महिलाओं में करीब 28 फीसदी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती हैं. दुनिया भर में हर साल लाखों महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो जाती है और अगर सही समय पर इसके लक्षण पहचान लिए जाएं तो इससे बचाव संभव है.


ब्रेस्ट कैंसर क्या है और क्यों होता है ?
ब्रेस्ट कैंसर दरअसल स्तनों के टिश्यू से पनपना शुरू होता है. जब ब्रेस्ट की कोशिकाएं यानी सेल्स अचानक बढ़ने लगती है और इनकी वजह से ब्रेस्ट में ट्यूमर बनने लगता है. पहले चरण में पहचान लिए जाने पर इसका इलाज आसान होता है.


बुरी बात ये है कि स्तन का ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाता है. 45 और 50 साल के ज्यादा उम्र की महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का ज्यादा शिकार बनती हैं. इसके अलावा परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का इतिहास, कम उम्र में पीरियड्स आना, ज्यादा उम्र में बच्चे को जन्म देना, मेनोपॉज, मोटापा और यहां तक कि ज्यादा शराब पीना भी ब्रेस्ट कैंसर के बड़े कारणों में शामिल किए जाते हैं.


ब्रेस्ट कैंसर में क्या हटा दिया जाता है पूरा ब्रेस्ट? 
फिलहाल कुछ वक्त पहले तक, जब कैंसर के इलाज की प्रोसेस ज्यादा आधुनिक नहीं थी, तब तक ऐसा ही था. तब इलाज के दौरान महिला का पूरा ब्रेस्ट निकालने के अलावा सर्जन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. लेकिन नई और अत्याधुनिक तकनीक आने के कारण अब ऐसा नहीं किया जाता है. नई तकनीक में आन्कोप्लास्टिक तकनीक बहुत ज्यादा भरोसेमंद है. इसमें दो तरह की सर्जरी होती है.


पहली पार्शियल ब्रेस्ट सर्जरी. इसके तहत ब्रेस्ट का बीस फीसदी या जितना हिस्सा खराब हो चुका है, उतना हिस्सा काटकर अलग निकाल दिया जाता है. इसकी से साथ आसपास के मांस को लगाकर पूरा ब्रेस्ट तैयार कर दिया जाता है. इससे महिलाओं की फिगर में कोई बदलाव नहीं आता है.


अगर कैंसर ज्यादा फैल चुका है और पूरा ब्रेस्ट काटकर निकालने की जरूरत है तो इंप्लांट प्रत्यारोपित करने की सुविधा आ चुकी है. इसके साथ साथ पूरा ब्रेस्ट निकालने के बाद सर्जन नाभि के आस पास और कमर का फैट निकालकर ब्रेस्ट बना सकते हैं. इसके साथ साथ ब्रेस्ट को पुराने आकार में लाया जाता है जिससे पता नहीं चलता कि ब्रेस्ट में कोई ज्यादा फर्क आया है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:


पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण