मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान...
हल्दी आपको किसी भी किचन में जरूर मिल जाएगी. स्वादिष्ट सब्जी से लेकर सेहत की बात आती है तो लोग सबसे पहले हल्दी का ही इस्तेमाल करते हैं.
![मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान... Is Your Turmeric Real or Fake Use These Smart Tricks to Find Out मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/e6463834ccc19b366b28afb6e63f78fb1700105412251593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हल्दी आपको किसी भी किचन में जरूर मिल जाएगी. स्वादिष्ट सब्जी से लेकर सेहत की बात आती है तो लोग सबसे पहले हल्दी का ही इस्तेमाल करते हैं. आयुर्वेद से लेकर मॉर्डन साइंस भी मानती है कि हल्दी में कई ऐसे गुण हैं जो हमारी इम्युनिटी को बेहतर बनाती है. इसे खाने से शरीर को फायदा ही पहुंचता है. किचन में बनने वाली ज्यादातर रेसिपीज में हल्दी का इस्तेमाल होता है.आयुर्वेद के मुताबिक हमारी इम्युनिटी के लिए हल्दी सबसे शानदार विकल्प है इसलिए हल्दी का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है.
सर्दी-जुकाम होने पर हल्दी वाला दूध या चोट लगने पर हल्दी का लेप अक्सर इन छोटी-छोटी परेशानियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आजकल ज्यादातर लोग मार्केट में मिलने वाले हल्दी का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में मिलने वाली हल्दी में काफी ज्यादा मिलावट होती है और वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होती है. ऐसे में हम कैसे पता करें कि जिस हल्दी का हम किचन से लेकर स्वास्थ्य के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह असली है या नकली. आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि इस ट्रिक्स के जरिए आप मार्केट में मिलने वाली हल्दी असली है या नकली इसे आप आराम से पहचान लेंगे. बस आपको करना होगा ये काम.
नकली हल्दी की ऐसे करें पहचान
नकली हल्दी की पहचान करने के लिए आपको सबसे पहले ये काम करना है. एक गिलास में नॉर्मल पानी लेना है. उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर डालना है. उसके बाद उसे अच्छे से घोल लें. घोलने के बाद आपको देखना है कि अगर हल्दी नकली होगी तो गिलास के नीचे जाकर जमा हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नकली या मिलावटी हल्दी को पानी में घोलने के बाद उसका रंग गाढ़ा या चटक हो जाता है. वहीं पानी में हल्दी पाउडर मिलाते ही पानी का रंग हल्का पीला होने लगता है. नकली हल्दी स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है.
बस अपनी हथेली पर एक चुटकी हल्दी पाउडर रखें और दूसरे हाथ के अंगूठे से 10-20 सेकेंड तक मसाज करें. अगर हल्दी शुद्ध है तो यह आपके हाथ पर पीला दाग छोड़ देगी.
आप घर पर कुछ ही मिनटों में नकली और असली हल्दी का पता कर सकते हैं. गर्म पानी से भरा एक कांच का जग लें, फिर इसमें 1 चम्मच हल्दी डालें और इसे जमने दें. अगर हल्दी पाउडर जग की तली में बैठ जाए. तो फिर हल्दी असली है, लेकिन अगर यह पानी में मिलकर गहरे पीले रंग की हो जाए तो इसे फेंक दे.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)