Breakfast : जिस तरह से अच्छा खान-पान सेहत के लिए जरूरी होता है, वैसे ही खान-पान के सही समय का भी सेहत पर निश्चित रूप से असर पड़ता है. अगर किसी खाने को उचित समय पर न खाया जाए, तो इससे सेहत खराब भी हो सकती है. ऐसे ही कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो सुबह के समय खाने में ज्यादा फायदेमंद होती हैं. वहीं, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो दोपहर के समय खाया जाना बेहतर होता है. ये सब खाद्य पदार्थों के पोषण तत्वों और कैलोरीज पर निर्भर करता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में, जिन्हें सुबह के वक्त खाली पेट खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. तो चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में-


सुबह के समय इन चीजों को खाना होता है फायदेमंद


शहद के साथ गर्म पानी


यदि सुबह को गर्म पानी में शहद मिलाकर पिया जाए, तो ये अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर माना जाता है. दरअसल, इसमें फ्लेवोनोइड्स और एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो पेट को साफ करने में मददगार होते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो पेट के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है.


तरबूज और पपीता


पपीता और तरबूज भी खाली पेट खाया जाए, तो बहुत फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, पपीता और तरबूज दोनों ही ऐसे फल हैं, जो पेट को साफ करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही यह शुगर क्रेविंग को भी रोकने में मददगार होते हैं. पपीते को खाने से जहां शरीर के टॉक्सिन भी बाहर निकलते हैं. वहीं, इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर तरबूज दिल और आंखों के लिए अच्छा माना जाता है.


ड्राई फ्रूट्स


ड्राई फ्रूट्स भी सेहत के बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. यदि सुबह के समय ड्राई फूट्स खाए जाए, तो इससे पाचन तो दुरुस्त होता ही है, साथ ही पेट के पीएच लेवल को सामान्य रखने में भी मदद मिलती है. 


दलिया


कम कैलोरी वाला दलिया पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. इसे खाने से बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, जो बॉडी को हेल्दी रखने में कारगर होता है. सुबह के समय दलिया खाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है.


ये भी पढ़ें:


Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन


Make Tasty Parathas: एक बार जरूर ट्राई करें इन पराठों की रेसिपी, इन इंग्रेडिएंट से बढ़ जाएगा पराठों का स्वाद