इंसान के शरीर में दो किडनी होते हैं. यदि एक किडनी निकाल भी दिया जाता है तो दूसरी वाली किडनी सभी शरीर के फंक्शन को अच्छे से करती है. हालांकि एक किडनी को जब शरीर की सफाई का कार्यभार दिया जाता है तो आगे चलकर कई तरह की दिक्कतें शुरू कर सकती हैं.


क्या किडनी के बिना जी सकते हैं?


जी हां, बिना किडनी के जीना मुमकिन है. नेटवर्क 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अगर किसी इंसान का दोनों किडनी न रहे तो ज्यादा दिन तक जिंदा रहना मुश्किल है. यह तब ही संभव है जब तक उस इंसान का डायलिसिस होता रहे. बिना डायलिसिस के ज्यादा दिनों तक जिंदा रहना मुश्किल है. 


डायलिसिस होता रहेगा तो बिना किडनी के मरीज कुछ दिनों तक जिंदा रह सकता है, क्योंकि किडनी का काम ही होता है आपके शरीर को प्यूरीफाई करना यानी शरीर के गंदगी को टॉयलेट के जरिए बाहर निकालना. 


इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो एक ही किडनी के साथ जन्म लेते हैं. और फिर एक किडनी के जरिए ही अपनी पूरी जिंदगी बिता देते हैं. 


क्या किडनी के बिना जी सकते हैं?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों के पास दो किडनी नहीं होती है. उनकी जिंदगी काफी मुश्किल से गुजरती है, जिनके पास दोनों कि़डनी नहीं है उनका ज्यादा समय तक जिंदा रहना मुश्किल है. केवल डायलिसिस के जरिए ही बिना किडनी वाले लोगों को जिंदा रखा जा सकता है. डायलिसिस भी मरीज की क्षमता पर निर्भर करता है कि वह एडजस्ट कैसे करता है. कभी-कभी डायलिसिस के जरिए मरीज सालों साल तक जिंदा रहते हैं. लेकिन उस दौरान मरीज को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.