सर्दियों में रुखे और टूटे बालों की समस्याओं से बचना होगा आसान, बस ध्यान में रखनी होगी ये कुछ बातें
सर्दियों में स्किन और बालों का खास ध्यान देना चाहिये. बालों के टूटने और रुखेपन की शिकायत बहुत सुनने को सर्दियों के मौसम में मिलती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है थोड़ा सा वक्त अपने बालो को देना.
नई दिल्ली: सर्दी दिन पर दिन बढ़ रही है जिसका असर स्किन और बालों पर खास देखने को मिलता है. सर्दी में बालों के टूटने और रुखेपन की शिकायत बहुत सुनने को मिलती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है थोड़ा सा वक्त अपने बालो को देना.
आइये जानें कुछ खास टिप्स जो आपको इस सर्दी के मौसम में बालों को खराब होने से बचाये रखेगें
हेयर मास्क जरूर लगायें
1- बाल सर्दी के मौसम में ड्राय हो जाते है. आप अपने घरों में रखी सामग्रियों का इस्तेमाल कर अपने बालों को स्वस्थ बना सकते है. एलोवेरा, तेल का हेयर मास्क के इस्तेमाल से आप अपने बालों में काफी फायदा देखेगें.
2- कई बार होता है कि हम बाल धोने के बाद उसे कंडीशनर नहीं लगाते जिस कारण बाल और रूखे और ड्राय हो जाते है. हमेशा याद रखें कि बालों को धोने के बाद आप कंडीशनर लगाये.
3- ध्यान रखें जब भी आप अपने बाल धोये तो पानी ज्यादा गर्म ना हो और ना ज्यादा ठंडा. बालों को हमेशा गुनगुने पानी से धोना चाहिये. एकस्परर्टस भी अकसर यहीं राय देते है कि ज्यादा ठंडा और ज्यादा गर्म पानी बालों की जड़ों को खराब कर देता है.
4- बालों को स्वस्थ रखने का सबसे चमत्कारी उपाय केवल यहीं है कि आप दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीये. साथ ही खाने में हरी सब्जियों का सेवल ज्यादा करें.
आपके बाल चमक उठेंगे अगर आप थोड़ा सा ध्यान अपने बालों पर दें. बाल आपकी पर्सनैलिटी को बनाता है अगर आप अपने ही बालों का ध्यान नहीं रखेगें तो आप अपने लुक के साथ अच्छा नहीं करेगें.
यह भी पढ़ें.
डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकासनदायक है कोरोना और प्रदूषण, जानें कैसे करें बचाव
Health Tips: अगर आप भी हो रहे हैं वक़्त से पहले बूढ़े, तो इन 6 वजहों को जानना आपके लिए है बेहद ज़रूरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )