Itchy Armpit: हर किसी को कभी न कभी आर्मपिट में खुजली की दिक्कत होती है. कई बार ज्यादा पसीना आने की वजह से तो कई बार शेविंग की वजह से आर्मपिट में खुजली की समस्या पैदा हो सकती है. लेकिन अगर आपको न तो पसीना आ रहा है और ना ही आपने शेव किया है तो भी आर्मपिट में खुजली हो रही है तो यह किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है, जिसको नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. आर्मपिट में होने वाली खुजली किसी बीमारी की तरफ इशारा करती है. आइए जानते हैं कि आर्मपिट में खुजली किन-किन बीमारियों का संकेत दे सकती है. 


डर्मेटाइटिस: आर्मपिट में खुजली के साथ-साथ अगर जलन और सूजन भी महसूस होने लगे तो संभावना है कि आपको डर्मेटाइटिस हो गया हो. डर्मेटाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की त्वचा पर लाल चकत्ते होने के साथ ही जलन और सूजन की समस्या भी उभरने लगती है. इससे पीड़ित होने पर आप में कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे- त्वचा पर छाले पड़ना, त्वचा पर पपड़ी बनना आदि. वैसे तो ये समस्या अपने आप ठीक हो जाती है. हालांकि कुछ लोगों को यह लंबे समय तक परेशान करती है.


इंटरट्रीगो: इंटरट्रीगो त्वचा पर होने वाला एक कॉमन रैश है. यह दिक्कत शरीर के उन हिस्सों पर होती है, जहां की स्किन मुड़ी हुई होती है, जैसे- आर्मपिट, स्तनों का निचना हिस्सा, प्राइवेट पार्ट आदि. जब आर्मपिट में इंटरट्रीगो की दिक्कत पैदा होती है, तब रैश, खुजली, रेडनेस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, आर्मपिट से अजीब सी स्मैल भी आने लगती है. मोटापे और डायबिटीज से पीड़ित लोगों में इंटरट्रीगो का रिस्क ज्यादा रहता है.


एक्जिमा: एक्जिमा एक तरह की खुजली की बीमारी है. हालांकि ये सामान्य खुजली से काफी अलग होती है. आर्मपिट में एक्जिमा की परेशानी उभरने पर त्वचा में जलन और तेज खुजली होने साथ-साथ लाल चकत्ते भी दिखाई देने लगते हैं. इतना ही नहीं, खुजलाने पर कई बार खून भी निकलने लगता है.


इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर: इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर एक तरह का ब्रेस्ट कैंसर ही है, जो ब्रेस्ट और आसपास की त्वचा पर खुजली का कारण बनता है, जैसे आर्मपिट. इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट पर रेडनेस, खुजली, सूजन, प्रभावित हिस्से की त्वचा का सख्त होना, गांठ होना आदि शामिल हैं. 


डॉक्टर के पास कब जाएं?


अगर आपको काफी लंबे समय से आर्मपिट में खुजली हो रही है तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं. क्योंकि कई बीमारियां छोटी-मोटी दिक्कत के जरिए शरीर में अपनी एंट्री का सबूत देती हैं, इन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये 6 चीजें, वरना बिगड़ जाएगी बनी बनाई सेहत