IVF Treatment: क्या होती है आईवीएफ तकनीक, शार्क टैंक की जज की यह प्रक्रिया दो बार हो गई थी फेल
शार्क टैंक 2 की जज नमिता थापर की की आईवीएफ दो बार पफेल हो गई थी. अपने साथ घटी यह घटना उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. मगर आईवीएफ की प्रक्रिया को हर महिला को समझने की भी जरूरत है.
IVF Treatment Benefits: जो कभी सोच भी नहीं सकते थे. साइंस की तरक्की ने उन सब कामोें को मुमकिन कर दिखाया है. कभी सोच नहीं सकते थे कि आर्टिफिशियल प्लेटफार्म पर भ्रूण तैयार कर उसे महिला के गर्भ में प्रत्यारोपण कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा अब संभव है. इसे आईवीएफ तकनीक कहा जाता है. बांझपन से जूझ रही महिलाओं के लिए ये तकनीक वरदान साबित हुई है. लेकिन जितनी ये तकनीक फायदेमंद है. उतने ही नुकसान भी है. हाल में शार्क टैंक इंडिया 2 की जज नमिता थापर का शो पर दर्द उभर आया था. उनका आईवीएफ का प्रोसेस दो बार फेल हो गया था. ऐसा नहीं है कि इस तकनीक के सब लाभ ही हैं. कुछ नुकसान इससे जुड़े हैं. जानने की कोशिश करेंगे कि आईवीएफ तकनीक क्या है? क्या इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
क्या होती है आईवीएफ तकनीक
आईवीएफ को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन भी कहा जाता है. जो महिलाएं किसी वजह से प्रेग्नेंट नहीं हो पाती हैं. उनके सामने आईवीएफ तकनीक उपयोग करने का एक विकल्प होता है. इस प्रक्रिया में पैदा होने वाले बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा जाता है. इस प्रक्रिया में महिला के एग्स और पुरुष के स्पर्म को लैब में आर्टिफिशियल तरीके से फर्टिलाइज किया जाता है. जब यह भू्रण के रूप में विकसित हो जाता है तो इसे महिला के गर्भ में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
आईवीएफ के नुकसान भी हैं
ऐसा नहीं है कि आईवीएफ के सभी फायदे ही फायदे हैं. इसके काफी नुकसान भी हो सकते हैं. इस तकनीक में एक से अधिक शिशु होने का खतरा रहता है. जन्म के समय शिशु का वजन कम हो सकता है. नेचुरल प्रेग्नेंसी में मां इमोशनली जुड़ी होती है. इसमें इमोशंस इंबैलेंस हो सकते हैं. ब्लीडिंग अधिक हो सकती है. पेट में दर्द, यूरिन करते समय दर्द, उल्टी और लूजमोशन की शिकायत हो सकती है.
इसके अलावा और भी गंभीर परेशानी जुड़ी
उपर दी गई परेशानियां बेहद सामान्य हैं. आईवीएफ कराने वाली महिलाओं में अधिकांश में ये परेशानी देखने को मिल सकती हैं. वहीं कुछ महिलाओं को और अधिक दिक्कत हो सकती है. मसलन शिशु में जन्मजात कोई दोष हो सकता है. ओवेरियन कैंसर, अबार्शन होने का खतरा, समय से पहले डिलीवरी होना, ओवेरियन हाइपरस्टिमुलेशन सिंड्रोम से महिला पीड़ित हो सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )