गुड़ के इस्तेमाल से कई रोग समेत पुरानी बवासीर को भी ठीक किया जा सकता है. गुड़ में कैरोटीन, निकोटीन, एसिड, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन सी के अलावा आयरन और फॉस्फोरस भी पाया जाता है. गुड़ का इस्तेमाल दमा, खांसी, पेट के कीड़े जैसी बीमारियों के खिलाफ किया जा सकता है. पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के साथ गैस की होनेवाली तकलीफ से भी गुड़ निजात दिलाता है.


बच्चों के लिए बढ़ाता है दूध


दूध की कमी का सामना कर रही महिलाओं के लिए गुड़ दूध बढ़ानेवाला होता है. दूध के साथ सफेद जीरे का पाउडर और गुड़ सुबह शाम इस्तेमाल दूध पिलानेवाली महिलाओं के लिे मुफीद होगा. छात्रों को अगर याद्दाश्त की समस्या है तो उन्हें सुबह शाम गुड़ का हलवा इस्तेमाल करना चाहिए.


गुड़ में मौजूद लोहा एनीमिया को ठीक करता है और खून में हिमोग्लोबीन की मात्रा बढ़ाता है. घुटने के दर्द और सूजन की तकलीफ से घिरे लोग अगर 5 ग्राम गुड़ और 5 ग्राम अदरक का पाउडर इस्तेमाल करें तो उनकी तकलीफ दूर होगी. इसी तरह थोड़ा सा गुड़ और भुना हुआ अदरक सोने से पहले खाया जाए तो जुकाम, सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा. कब्ज की मुसीबत में भी गुड़ का इस्तेमाल मुफीद माना जाता है. कब्जे के बारे में कहा जाता है कि उससे कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं. लिहाजा कब्ज के रोगियों को गुड़ का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.


बवासीर से छुटकारा के लिए


बवासीर से छुटकारा पाने के लिए पीपल के पत्ते, 10 ग्राम दालचीनी, तेज पत्ता, काली मिर्च 30-30 ग्राम, सौंठ 35 ग्राम, हरड़ का पाउडर 100 ग्राम में 200 ग्राम गुड़ के साथ अच्छी तरह कूटकर पीस लें. अब उसके बाद 25-25 ग्राम लड्डू बनाकर सुबह-शाम एक एक लड्डू गर्म पानी के साथ खाने से बवासीर को दूर किया जा सकता है.


Covid vaccine के प्रति विश्वास जतानेवालों में भारत तीसरे नंबर पर, Ipsos MORI के सर्वे में खुलासा


तनाव को दूर करने के लिए हर दिन 10 मिनट करें शवासन, शरीर दर्द से भी मिलेगा छुटकारा