खुशखबरी, अब गंजापन हो जाएगी पुरानी बात, जड़ से खत्म हो सकेगा गंजापन
अब ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है जो गंजेपन के शिकार है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, गंजापन अब पुरानी बात हो जाएगी.
नई दिल्ली: गंजापन एक गंभीर समस्या है. कई लोग खासतौर पर पुरुष इस बीमारी से गुजरते हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है जो गंजेपन के शिकार है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, गंजापन अब पुरानी बात हो जाएगी.
क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, गंजेपन की समस्या अब हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. दरअसल, जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका विकसित किया है जिससे रिकॉर्ड दर पर बालों को बढ़ाना आसान होगा.
कैसे की गई रिसर्च- इस अध्ययन में बालों के विकास और उन्हें बनाए रखने वाले छोटे अंगों के स्रोत हेयर फॉलिकल जर्म्स को विकसित करने के लिए सिलिकॉन कंटेनरों में दो प्रकार के सेल्स का इस्तेमाल किया गया. इस सिलिकॉन, डाइमेथाइलपोलीसिलोक्सेन का उपयोग जापान में फास्ट फूड तलने वाले ऑयल में किया जाता है. खासतौर पर मैकडोनाल्ड में मिलने वाले फ्राइस में इस केमिकल का इस्तेमाल होता हैं. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि सिर्फ फ्राइस को अधिक मात्रा में खाने से गंजापन दूर होगा.
रिसर्च के नतीजे- ये रिसर्च योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जुनजी फुकुडा की टीम ने शुरू की और कुछ दिनों के भीतर ही 5000 से भी ज़्यादा बाल उगाने में कामयाब रहे जो कि गंजेपन को खत्म करने के लिए काफी है.
क्या कहना है शोधकर्ता का- प्रोफेसर जुनजी का कहना है कि ये टैक्नॉलजी कैंसर या अन्य ऐसी बीमारियां जिनसे बाल गिरते है उनमें भी मदद करेगी.
फुकुडा ने ये भी कहा,“ब्यूटी क्लिनिक्स में फिलहाल ओसिपिटल (सिर के पीछे) के क्षेत्र से बालों को निकाल कर आगे लगा दिया जाता है या वहां जहां से बाल गिरते है. हालांकि इस तकनीक से बालों की कुल मात्रा में बढ़ोत्तरी नहीं होती.
उन्होंने ये भी कहा कि अभी जो इलाज चल रहा है इससे आपके बाल गिरना रूक तो सकता है पर इस समस्या को खत्म नहीं किया जा सकता. ऐसे में ये रिसर्च एक सकारात्मक पहलू की ओर इशारा करती है.
कब तक ये इलाज लोगों के लिए आएगा- ये परीक्षण इंसानों पर अगले पांच साल तक नहीं हो सकता है. प्रोफेसर ने कहा कि ये नया इलाज 10 साल के अंदर इंसानों के लिए आ जाएगा.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )