एक्सप्लोरर
Jaw Pain: सर्दियों की सुबह जबड़े में होता है दर्द, तो हो सकता है बड़ा कारण, न करें अनदेखा
Pain In The Jaw: सुबह जब आप जागें और आपको अपने जबड़े में दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें. जबड़े दर्द होना होता है खतरनाक. जिसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
![Jaw Pain: सर्दियों की सुबह जबड़े में होता है दर्द, तो हो सकता है बड़ा कारण, न करें अनदेखा Jaw pain in the morning can be dangerous, can affect the body, don't ignore Jaw Pain: सर्दियों की सुबह जबड़े में होता है दर्द, तो हो सकता है बड़ा कारण, न करें अनदेखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/2842d50dd5d01bf38f89f9004205d6491669953656638506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबड़े में हो दर्द तो ना करें इग्नोर.
Tooth Cavity: हमारे भोजन का असर हमारे शरीर पर पड़ता है. जो भी हम खाते हैं उसके लिए हम अपने दांतों का ही सहारा लेते हैं. अब जाहिर सी बात है की इसका असर सीधा हमारे दांतों पर पड़ता है. ऐसे ही कई लोगों को ये शिकायत रहती है कि सुबह उठकर उन्हें अपने जबड़े में तेज दर्द महसूस होता है. जबड़े में दर्द होना खतरनाक होता है. यही नहीं इसकी वजह से आपको बहुत सी परेशानियां भी हो सकती है. इसकी वजह खराब खानपान भी हो सकता है. लेकिन फिर भी लगातार दर्द बना हुआ है तो इसका कारण गंभीर हो सकता है. इसलिए इसे नजर अंदाज न करें. क्योंकि खाना खाने के लिए स्वस्थ दांत और जबड़े होने चाहिए ताकि आप खाना चबाकर खा सकें और हमारी बॉडी हेल्दी बन सके. हम खाना ठीक से खा सकें. अगर सुबह के समय में आपको भी जबड़े में दर्द होता है तो ये हो सकती हैं वजह.
दांत पीसना
खासतौर से रात में नींद में दांत पीसने की समस्या कई लोगों में देखी जाती है. कई लोग जागते हुए भी ऐसा करते हैं. इससे ऐसा करने से न केवल दांतों पर असर पड़ता है बल्कि से जबड़ें में भी दबाव पड़ता है और इससे दर्द होने लगता है.यदि आप इस समस्या से ग्रसित हैं तो बिल्कुल नजरअंदाज न करें जल्द डॉक्टर को दिखाएं.
टूथ कैविटी
मुंह में अगर खराब बैक्टीरिया जमा हो तो टूथ कैविटी की समस्या हो जाती है. ज्यादा मीठा खाने और दांतों की ठीक से सफाई न करने की वजह से कैविटी की समस्या होती है. ये समस्या आम है इससे बचने के लिए दिन में दो बार दांतों की सफाई करें.
साइनस की सूजन
जबड़े की हड्डी के पास और इसके अलावा ऊपरी दांतों की जड़ें में कई साइनस होती हैं. सर्दियों में ये साइनस तरल द्रव से भर जाते हैं इससे जबड़ों पर दबाव पड़ने लगता है और तेज दर्द होता है.
मसूड़ों की समस्या
मसूड़ों की बीमारी भी जबड़े में दर्द का एक कारण हो सकता है. इस कारण मसूड़ें में सूजन आ सकती है. ऐसा लम्बे समय तक होता है तो ये गंभीर बात हो सकती है. यह आगे चलकर हड्डियों भी घातक हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)