नईदिल्ली: ट्रांसप्लांट करवाना अब आम बता हो गई है लेकिन एक साथ दो ट्रांसप्लांट करवाना थोड़ा हैरान करने वाला है. जी हां, कोच्चि में जेनिशा नाम की महिला ने एक साथ हार्ट और लंग दोनों का ट्रांप्लांट करवाया है.
सर्जरी के एक महीने बाद इस महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया. 26 वर्षीय इस महिला ने 6 जनवरी को कार्डियो थोरेसिक सर्जन डॉ. जोस चाको पेरियापुरम के अंडर लिसी हॉस्पिटल में सर्जरी करवाई. इस महिला को 19 वर्षीय नीतिन ने अपने ऑर्गन डोनेट किए जिसका एक रोड एक्सीडेंट में ब्रेन डेड हो गया था.
जेनिशा की ट्रांसप्लांसट से पहले तीन महीने तक रिव्यू होता रहा. जेनिशा को एक रेयर डिजीज आइसनमेंजर (Eisenmenger) थी. इस बीमारी को उस समय डायग्नोज किया गया जब जेनिशा को रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. आपको बता दें, रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स का लंग्स पर बहुत इफेक्ट होता है.
जेनिशा की जिंदगी बचाने के लिए ऑगर्न ट्रांसप्लांट के अलावा और कोई चारा नहीं था. जेनिशा की सर्जरी में 4 घंटे का समय लगा. सर्जरी के तीन दिन बाद वे खुद से सांस ले पा रहीं थीं.
OMG! इस महिला ने एक साथ करवाएं दो ट्रांसप्लांट और अब...
ABP News Bureau
Updated at:
08 Feb 2017 01:21 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -