Food Poisoning: जान्हवी कपूर जो अक्सर अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती है. लेकिन इतनी फिट दिखने वाली जाह्नवी अपनी सेहत की वजह से आज  हॉस्पिटल में एडमिट हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक जाह्नी अपनी आने वाली फिल्म 'उलझ' के प्रमोशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जाह्नवी को गंभीर फूड पॉइजनिंग हुआ है. बुधवार को जान्हवी घर पर बिस्तर पर थीं. बहुत कमज़ोर और बेचैन महसूस कर रही थीं. उन्होंने बुधवार और पूरे हफ़्ते के लिए अपने सभी अपॉइंटमेंट टाल दिए. गुरुवार को उनकी हालत और भी खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें एडमिट करवाया गया है. अब तक कि मिली जानकारी के मुताबिक परिवार ने फैसला किया कि जाह्नवी की खास देखरेख के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अब ठीक हो रही हैं. हालांकि अभी भी बहुत कमज़ोर है. शुक्रवार तक उसे छुट्टी मिलने की उम्मीद है.


हेल्थ एक्सपर्ट ने क्या कहा?


फूड पॉइजनिंग किसी को कभी भी हो सकती है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इसे विस्तार से जानने के लिए एबीपी लाइव हिंदी ने 'आकाश हेल्थकेयर' के कंसल्टेंट डॉक्टर सरोज कुमार यादव से खास बातचीत की. डॉक्टर सरोज यादव ने बताया कि अक्सर गर्मियों में फूड पॉइजनिंग की समस्या ज्यादा होती है. खासकर कमजोर इम्युनिटी वालों को इसका काफी ज्यादा खतरा होता है. शरीर में इस तरह की समस्या हो जाए तो शरीर पर कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. 


गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण खतरनाक सूक्ष्म जीव पनपने लगते हैं. जो खाने को संक्रमित कर देते हैं. खासकर बाहर मिलने वाले खाने. इसके अलावा गंदे पानी से भी यह बीमारी हो सकती है. यह छोटे बच्चे,बड़े, बुजुर्ग किसी भी उम्र के लोग को हो सकती है. फूड प्वॉइजनिंग के ज्यादातर केसेज में स्टेफायलोकोकस या ई कोलाई बैक्टीरिया का इन्फेक्शन होता है. जो ब्लड, किडनी और न्यूरोन पर भी गंभीर असर डालता है. सालमोनेला, स्टेफाइलोकोकाई और क्लॉसट्रिडियम बोट्यूलियम जैसे जर्म्स भी खाने को संक्रमित करने का काम करते हैं.


फूड पॉइजनिंग के लक्षण


पेट में तेज दर्द के साथ ऐंठन होना


डायरिया 


सिरदर्द, चक्कर, जी मचलाना और उल्टी होना


बुखार के साथ ठंड लगना


आंखों के आगे धुंधला छा जाना


बेहोशी


फूड पॉइजनिंग होने पर क्या करना चाहिए?


फूड पॉइजनिंग के लक्षण अगर शरीर पर दिखाई दे रहे हैं तो ढेर सारा पानी पीना चाहिए. इससे डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है. 


ओआरएस (ORS) पीना चाहिए. इससे उल्टी और दस्त के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बिगड़ जाता है. 


फूड पॉइजनिंग होने पर सॉलिड फूड खाना को इग्नोर करना चाहिए. तला-भुना मसालेदार को नजरअंदाज कर दें. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत