जॉनसन एंड जॉनसन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉनसन एंड जॉनसन' कंपनी को कैलिफोर्निया के रहने वाले शख्स को 154 करोड़ 37 लाख 15 हजार देना पड़ेगा. यही वह शख्स है जिसने केस किया था कि जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर लगाने से वह कैंसर से पीड़ित हो गया. अब मंगलवार को  अमेरिकी दिवालियापन अदालत के जूरी ने इसी केस के सिलसिले में फैसला सुनाया है. जिसमें कहा गया कि कंपनी जल्दी से जल्दी शख्स को इतने पैसे दे. आपको बता दें कि कंपनी पर इस तरह के कई कैसेस हैं. और वह अब टैल्क आधारित उत्पादों पर इसी तरह के हजारों मामलों का निपटारा करना चाहती है. 


कंपनी को इसलिए पीड़ित को देना चाहिए इतने रुपये


जूरी ने पाया कि हर्नानडेज़ बेहद पीड़ा में है और इस पूरी बीमारी में उसका काफी ज्यादा खर्चा हो गया. जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें कंपनी से पैसे मिलने चाहिए. J&J मुकदमेबाजी के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी फैसले के खिलाफ अपील करेगी. इसे दशकों के स्वतंत्र वैज्ञानिक मूल्यांकन के साथ असंगत बताया जाएगा. जिसमें पुष्टि की गई है कि जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है, इसमें एस्बेस्टस नहीं है और कैंसर का कारण नहीं है.


पीड़ित के वकील ने लगाया ये आरोप


पीड़ित हर्नान्डेज के वकील से तुरंत संपर्क नहीं हो पाया है. 10 जुलाई को जूरी के सामने दिए दलील में कंपनी के वकील ने कहा कि हर्नान्डेज़ के कैंसर को एस्बेस्टस या पाउडर से जोड़ने या यह साबित करने का कोई सबूत नहीं है. वहीं हर्नान्डेज के वकील का मानना है कि वह कंपनी अपने गुनाह को किसी भी तरह से छिपाने की कोशिश कर रही है. 


जूरी सदस्यों के सामने हर्नान्डेज़ की मां ने कही ये बात


हर्नानडेज़ ने जून में गवाही देते हुए जूरी सदस्यों से कहा कि अगर उन्हें चेतावनी दी गई होती कि इसमें एस्बेस्टस है. तो उन्होंने जे एंड जे के टाल्क से परहेज किया होता, जैसा कि उनके मुकदमे में आरोप लगाया गया है. जूरी सदस्यों ने हर्नान्डेज़ की मां, अन्ना कैमाचो से सुना, जिन्होंने कहा कि जब वह बच्चा था और बचपन के दौरान उसने अपने बेटे पर बड़ी मात्रा में जे एंड जे के बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया था. हर्नानडेज़ की बीमारी का वर्णन करते हुए वह रो पड़ी.


कई लोगों ने यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है कि जे एंड जे के बेबी पाउडर और अन्य टैल्क उत्पादों में कभी-कभी एस्बेस्टस होता है और ओवेरियन कैंसर और मेसोथेलियोमा का कारण बनता है. J&J ने कहा है कि उसके टैल्क उत्पाद सुरक्षित हैं और उनमें एस्बेस्टस नहीं होता है, जिसे मेसोथेलियोमा से जोड़ा गया है.


J&J की सहायक कंपनी LTL मैनेजमेंट ने अप्रैल में ट्रेंटन, न्यू जर्सी में दिवालियापन के लिए आवेदन किया है. जिसमें 38,000 से अधिक मुकदमों को निपटाने और नए मामलों को सामने आने से रोकने के लिए 8.9 बिलियन डॉलर का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा गया. संघीय अपील अदालत द्वारा पिछली बोली को खारिज करने के बाद, दिवालियापन में टैल्क दावों को हल करने का यह कंपनी का दूसरा प्रयास था. अमेरिकी मुख्य दिवालियापन न्यायाधीश माइकल कपलान, जो एलटीएल के अध्याय 11 की देखरेख कर रहे हैं, ने हर्नानडेज़ के मुकदमे को आगे बढ़ने दिया क्योंकि उनके केवल कुछ ही समय तक जीवित रहने की उम्मीद है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या होता है जब दिमाग की नसें फट जाती हैं? जानें इसके कारण और ब्रेन हेमरेज से बचने का खास उपाय