Justin Bieber: दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों इंडिया के दौरे पर हैं. मुकेश अंबानी के बेटे की ग्रैंड वेडिंग में शिरकत करने के लिए वो भारत आए हैं. जस्टिन बीबर अपनी सिंगिंग के लिए तो फेमस रहे ही हैं, वो अपनी बीमारी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे थे. उनका आधा चेहरा पैरलाइज्ड हो गया था. क्या आप जानते हैं ये कौन सी बीमारी है. और इसमें पेशेंट किस स्थिति से गुजरता है.
आपको बता दें जस्टिन बीबर जिस बीमारी से जूझ रहे हैं उसका नाम है रामसे हंट सिंड्रोम. नाम सुनकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये किस किस्म की बीमारी है. लेकिन इसमें एक मुख्य बात ये है कि इस बीमारी के पीड़ित का चेहरा लकवाग्रस्त दिखने लगता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण.
रामसे हंड सिंड्रोम- लक्षण और बचाव| Ramsay Hunt Syndrome Symptoms and treatment
रामसे हंट सिंड्रोम के लक्षण
रामसे हंट सिंड्रोम में पीड़ित व्यक्ति का चेहरा पैरलाइज्ड हो जाता है.. पीड़ित व्यक्ति आंखें भी नहीं झपका पाता. जिसकी वजह से कॉर्निया खबराब होने का डर भी होता है. लकवे के तरफ वाले कान में दर्द, गर्दन दर्द, हियरिंग लॉस, टेस्ट समझ में न आना इस सिंड्रोम के लक्षण है.
इसके अलावा पीड़ित को कई बार ऐसा भी लग सकता है कि वो जिस जगह बैठा है वो जगह घूमने लगी है. बात करने समय लड़खड़ाना भी इसी बीमारी का लक्षण है.
रामसे हंट सिंड्रोम
इस सिंड्रोम में कारणों में उम्र का बढ़ना, कोई बीमारी और स्ट्रेस तो शामिल हैं ही, इसके अलावा जिसे कभी चिकनपॉक्स हुआ हो. उसे भी ये सिंड्रोम हो सकता है. चिकनपॉक्स का वायरस varicella zoster virus कई बार शरीर में रह जाता है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर ये वायरस फिर अटैक करता है और इन बीमारियों का कारण बनता है.
रामसे हंट सिंड्रोम का इलाज
रामसे हंट सिंड्रोम काफी हद तक क्यूरेबल माना जाता है. समय रहते और खासतौर से अटैक आने के तीन दिन के अंदर अगर सुचारू इलाज शुरू हो जाता है तो रामसे हंट सिंड्रोम से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा जरूरी मेडिकेशन भी दिया जाता है. साथ ही आंखों की हिफाजत के लिए कोई आई ल्यूब्रिकेंट यूज करने की भी सलाह दी जाती है. बायप्सी, एमआरआई और ब्लड टेस्ट के जरिए इस सिंड्रोम का पता लगाया जा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान