इन 4 बीमारियों का काल है "कालमेघ", शरीर के दर्द को झट से करता है दूर
Health News: कालमेघ एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. इसके सेवन से कई समस्याएं दूर होती हैं. यह कैंसर से बचाव करता है और दर्द से भी आराम दिलाता है.
![इन 4 बीमारियों का काल है Kalmegh Health Benefits in Hindi इन 4 बीमारियों का काल है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/5a8fe26255361c5145a95ec5732a7f991662825320282429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalmegh Benefits: आयुर्वेद में असंख्य जड़ी-बूटियां हैं, इन्हीं में से एक है कालमेघ. यह एक ऐसी जड़ी बूटी है, जिसका कैंसर के इलाज के लिए भी इस्तेमाल होता है. यह कई तरह के औषधीय गुण जैसे- एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स इत्यादि से भरपूर होता है. इसके सेवन से आप कई समस्याओं से बचाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
कालमेघ से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे
दर्द को दूर करे
कालमेघ एनाल्जेसिक से भरपूर आयुर्वेदिक औषधि है. शरीर में होने वाले दर्द को कम करने के लिए आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है. इसके साथ ही इसके सेवन से शरीर की सूजन और आयरन की कमी को भी दूर कर सकते हैं.
पाचन को रखे स्वस्थ
पाचन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए कालमेघ का सेवन कर सकते हैं. यह पेट साफ करने और मल त्यागने में होने वाली परेशानी को कम कर सकता है. इसके सेवन से आप पित्त से जुड़ी समस्या को कम कर सकते हैं.
लिवर को रखे हेल्दी
लिवर को सुरक्षित रखने के लिए कालमेघ का सेवन करें. यह आपके लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार साबित हो सकता है. खासतौर पर इसके सेवन से लिवर में होने वाले इन्फेक्शन से बचाव किया जा सकता है.
इन्फेक्शन से करे बचाव
कालमेघ में एंटी-बायोटिक गुणों से भरपूर होता है जो इन्फेक्शन से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह पर इसका सेवन करने से गले में इन्फेक्शन, फ्लू और बुखार जैसी परेशानी को दूर कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Stress Free Yoga: आपके स्ट्रेस को दूर करेंगे मलाइका अरोड़ा के योग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)